क्या आप भी उन लोगों की फेहरिस्त में शामिल हैं रिलायंस जियो (Reliance Jio) का फीचर फोन लेना चाहते हैं? यदि हां तो बता दें कि रिलायंस जियो ने अपनी वेबसाइट www.jio.com पर इसे लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है. वैसे तो जियो फोन की प्री बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होनी है
लेकिन एक बात जिस पर आपको गौर करना चाहिए, वह यह कि यह फोन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेगा. इसलिए बेहतर है कि इसकी साइट पर संबंधित जो प्रक्रिया दी जा रही है, उसका पालन करते चलें ताकि सही समय पर सही सूचना आपको मिल जाए.
भले ही 24 अगस्त में अभी काफी समय बचा हो लेकिन हमने रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट किया और पाया कि कंपनी ने ‘Keep Me Posted’ के जरिए लोगों को अपडेट करना शुरू कर दिया है. आइइ जानें कैसे जियो फोन प्री बुकिंग में शामिल हों :
वोडाफ़ोन लाया सबसे सस्ता प्लान, खुशी से झूम उठेंगे आप…
सबसे पहले Jio.com ब्राउजर में खोलें. पहले पेज (होमपेज) पर ही लिखे हुए कीप मी पोस्टेड पर क्लिक करें. यह आपको एक अन्य पेज पर ले जाएगा.