अभी-अभी: योगी के मंत्री ने किया स्पष्ट यूपी में लागू नहीं होगी शराबबंदी

अभी-अभी: योगी के मंत्री ने किया स्पष्ट यूपी में लागू नहीं होगी शराबबंदी

यूपी में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि गुजरात और बिहार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी पूर्ण शराबबंदी हो सकती है. लेकिन इन कयासों पर प्रदेश के अाबकारी मंत्री ने यह कहकर रोक लगा दिया कि यूपी में शराबबंदी नहीं होगी. अभी-अभी: योगी के मंत्री ने किया स्पष्ट यूपी में लागू नहीं होगी शराबबंदी

प्रदेश के आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने विधानसभा में कहा कि आबकारी विभाग के राजस्व का जनकल्याण तथा विकास की अन्य योजनाओं में प्रयोग किया जाता है.  शराब पर प्रतिबंध लगाने से प्रदेश में इसकी अवैध बिक्री को परोक्ष रूप से बढ़ावा मिलेगा और लोग अवैध स्रोतों से इसे खरीदने लगेंगे. इससे उनके स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ेगा. इस प्रकार, व्यापक राजस्वहित और जनहित के मद्देनजर प्रदेश में शराबबंदी लागू किया जाना उचित प्रतीत नहीं होता.

भरत अरुण के चयन का रवि शास्त्री ने किया बचाव, जहीर को ऐसे ठुकराया

आबकारी मंत्री कांग्रेस विधानमण्डल दल के नेता अजय कुमार लल्लू द्वारा सदन में उठाये गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे. संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि यह विडम्बना है कि कांग्रेस प्रदेश में शराबबंदी का मुद्दा उठा रही है, जिसने इस देश और प्रदेश पर 50 साल से ज्यादा समय तक राज किया.

उन्होंने कहा कि वह शराब का समर्थन नहीं करते हैं लेकिन इस पर पाबंदी लगाना भी व्यावहारिक रूप से सम्भव नहीं है. प्रदेश की पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी सपा सरकार पर निशाना साधते हुए खन्ना ने कहा, पिछली सरकार में अपहरण की घटना होने पर लोग अपहृत को छुड़ाने के लिये पुलिस के बजाय सपा नेताओं के पास जाते थे. उन्हें सपा को गुंडों और अपराधियों को संरक्षण देने के लिये नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए. सदन में सपा और विपक्ष के नेता राम गोविन्द चैधरी ने संसदीय कार्य मंत्री के इस बयान पर आरोप लगाया कि दरअसल, भाजपा अपराधियों को संरक्षण देने में लिप्त है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com