नई दिल्ली: हाल में मिली जानकारी में पता चला है कि तमाम अवरोधों के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बीसीसीआई ने मुख्य कोच के साथ असिस्टेंट कोच, फील्डिंग कोच और बॉलिंग कोच के नाम पर मुहर लगा दी है. जिसमे भारतीय क्रिकेट टीम में रवि शास्त्री बतौर मुख्य कोच होंगे. वही उनके साथ संजय बांगर को असिस्टेंट कोच बनाया गया है.
बीसीसीआई ने मुख्य हेड कोच और असिस्टेंट कोच के साथ श्रीधर को फील्डिंग कोच बनाया गया है. व भरत अरुण को टीम का बॉलिंग कोच बनाया गया है. जिसमे अब रवि शास्त्री के मुख्य हेड कोच होने के साथ संजय बांगर को असिस्टेंट कोच, श्रीधर फील्डिंग कोच व भरत अरुण बॉलिंग कोच होंगे.
टेस्ट सीरीज में मुरली विजय कि जगह लेंगे धवन
बता दे कि इस कड़ी में राहुल द्रविड़ और जहीर खान के नाम भी सामने आ रहे थे. किन्तु उनका पत्ता काट दिया गया है. और उन्हें एक भी पद नहीं मिल पाया है. इन पदों को लेकर कई दिनों से अटकले चल रही थी ऐसे में अब इन नामों पर मुहर लगा दी गयी है.