रेलवे के अपने ऐप रेल सारथी की शुरुआत की. रेल सारथी नाम के इस ऐप से रेल सम्बन्धी सभी सुविधाएं मिल सकेंगी. रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने इंटीग्रेटेड मोबाइल ऐप रेल सारथी लॉन्च कर दिया है. इस ऐप को लॉन्च करते हुए रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि यात्रियों को सभी सुविधाओं और शिकायतों के लिए ये ऐप काफी सहायक साबित होगा. रेलवे की पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग क्रिस ने यह ऐप तैयार किया है.
रेलमंत्री सुरेश प्रभू ने आज रेलवे के अपने ऐप रेल सारथी की शुरुआत की. रेल सारथी नाम के इस ऐप से रेल सम्बन्धी सभी सुविधाएं मिल सकेंगी. अब आप अपने मोबाइल पर रेल सारथी ऐप के जरिए टिकट बुकिंग से लेकर कैटरिंग और शिकायत सबकुछ एक ही जगह पर कर सकते हैं. जैसे- टिकिटिंग, ई-केटरिन्ग, कुली बुकिंग, रिटायरिंग रूम रिजर्वेशन, व्हील चेयर बुकिंग, ऑन बोर्ड क्लीनिंग/क्लीन माई कोच, रिअल टाइम लोकेशन, होटल बुकिंग टैक्सी बुकिंग, हवाई जहाज का टिकट, शिकायत और सुझाव, 139 इंक्वायरी, 138 शिकायत, 183 सिक्योरिटी.
अगर एटीएम मशीन से पैसे निकाल रहे है तो जरुर पढ़े ये…खबर
रेलवे की अलग-अलग ऐप और वेबसाइट को एकसाथ करके सभी सुविधाओं-शिकायतों के लिए एक इंटीग्रेटेड ऐप बना दिया है. रेल सारथी नाम के इस ऐप को डाउनलोड करें. अब आप अपने मोबाइल फोन पर ही इसके जरिए टिकट बुक करा सकेंगे. प्लेटफार्म टिकट बुक कर सकेंगे. खानपान कार्ड लेने, ट्रेन की रियल टाइम लोकेशन देने और रेल सफर के दौरान किसी भी तरह की शिकायत को दर्ज करा सकेंगे. सारथी एप से रेलयात्री अब अपनी तमाम जरूरतों को एक ही जगह पर पूरा करने के साथ इमरजेंसी में आरपीएफ को बुला सकते हैं.
रेलवे ने रेल सारथी ऐप की सेफ्टी और सिक्योरिटी का काफी ख्याल रखा है और इसकी पिछले 6 महीने से लगातार टेस्टिंग चल रही थी. टेस्टिंग में पास होने के बाद अब 14 जुलाई से ‘रेल सारथी’ आम लोगों के लिए उपलब्ध होगा.