टीवी की मशहूर बहू ने जीती थी शो की ट्रॉफी

सलमान खान के शो बिग बॉस के नए सीजन का हर किसी को इंतजार है। हाल ही में मेकर्स ने प्रोमो शेयर कर इसकी आधिकारिक घोषणा की थी। इस बीच बात बिग बॉस सीजन को लेकर कर रहे हैं जो साल 2010 में प्रसारित हुआ था। आइए जानते हैं कि इसकी ट्रॉफी किसने अपने नाम की थी।

बिग बॉस लवर्स के बीच इन दिनों सीजन 19 की चर्चा चल रही है। सलमान खान इस शो में बतौर होस्ट नजर आएंगे। वहीं, हालिया सीजन कई मायनों में खास साबित होगा। टीवी से पहले यह सीजन ओटीटी पर दस्तक देगा। इस विवादित रियलिटी शो का काउंटडाउन शुरू हो गया है और बेहद जल्द यह छोटे पर्दे पर दस्तक देगा। आज बात कर रहे हैं कि बिग बॉस सीजन 4 की ट्रॉफी किसने अपने नाम की थी।

बिग बॉस के शौकीन हर सीजन के विनर और होस्ट की जानकारी याद करते हैं। अगर सीजन 4 की बात करें, तो इसकी ट्रॉफी टीवी की बहू यानी एक दिग्गज एक्ट्रेस ने अपने नाम की थी और रनर-अप भी काफी मशहूर व्यक्ति रहा था।

इस एक्ट्रेस को ट्रॉफी के साथ मिली थी इतनी प्राइज मनी
रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 4 (Bigg Boss 4) की ट्रॉपी पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी ने अपने नाम की थी। साल 2010 में बिग बॉस का सीजन 4 आया था और इसकी ट्रॉफी के साथ एक्ट्रेस को 1 करोड़ की प्राइज मनी मिली थी। सीजन में खूब ड्रामा और दमदार टास्क दिखाए गए थे। बिग बॉस की चर्चा करने वालों के बीच सीजन 4 का जिक्र जरूर होता है। फिनाले के दिन टीवी की मशहूर बहू और एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी ने दिल जीतने के साथ ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली।

सलमान खान की हुई थी होस्ट के तौर पर एंट्री
बिग बॉस की पहचान आज के समय सलमान खान के नाम से भी होती है, लेकिन उन्होंने इस शो में बतौर होस्ट सीजन 4 से काम शुरू किया था। उनकी एनर्जी ने शो को एक अलग पहचान दी और इसके बाद आज तक लोग उन्हें बतौर होस्ट सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।

बिग बॉस 4 का रनर-अप कौन था?
श्वेता त्रिपाठी के साथ स्टेज पर द ग्रेट खली मौजूद थे। श्वेता ने उन्हें हराकर अपने नाम ट्रॉफी कर ली थी। ऐसे में शो के रनर-अप खली बने थे, जिन्होंने अपनी दमदार लुक और सादगी भरे स्वभाव से दर्शकों को प्रभावित किया था।

बिग बॉस सीजन 4 में कई मशहूर सितारों ने हिस्सा लिया था। इसमें मनोज तिवारी, सेहरा खान, डॉली बिंद्रा, अस्मि देव, वीना मलिक जैसे लोगों का नाम शामिल है। डॉली और श्वेता के बीच हुई तीखी बहस को प्रशंसक आज भी याद करते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com