जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट कर दिया गया है. सभी उच्च अधिकारियों को सुरक्षा हालात की समीक्षा करने के लिए लगाया गया है. उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा पर निकलने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा चाक-चौबंद करने के आदेश दिये गये हैं.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार सुबह एक अहम बैठक की जिसमें सुरक्षा हालात की समीक्षा की गयी. इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे. राजनाथ के साथ बैठक के बाद डोभाल पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे. जानकारी के अनुसार अजीत डोभाल ने अमरनाथ श्रद्धालुओं पर हमले के मद्देनजर पीएम मोदी को कश्मीर की स्थिति से जुड़ी जानकारी दी.
अभी अभी: मुकेश अंबानी के घर में लगी भीषण आग, पूरे देश में मचा हड़कंप
इस बीच, गृह मंत्रालय की एक टीम श्रीनगर रवाना हो
चुकी है. वहीं, आईजी कश्मीर मुनीर खान ने बताया कि अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले की साजिश लश्कर-ए-तैयबा ने रची थी. बताया जा रहा है कि हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तानी आतंकी इस्माइल है.
गौर हो कि कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने कल एक बस पर हमला कर सात अमरनाथ यात्रियों की हत्या कर दी थी. मृतकों में छह महिलाएं शामिल हैं. इस हमले में 19 लोग घायल हो गये थे.
पढ़ें नेताओं की प्रतिक्रिया
मैं कश्मीर भाई-बहनों का अभिनंदन करना चाहता हूं कि कश्मीरी समाज के हर तबके ने अमरनाथ यात्रा पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है.
राजनाथ सिंह, गृह मंत्री
अगर इंटेलिजेंस एजेंसियों ने इनपुट दिए थे कि अमरनाथ यात्रियों पर हमला हो सकता है तो कोई कदम क्यों नहीं उठाया गया.
आर एस सुरजेवाला, नेता कांग्रेस
यह हमला मानवता के खिलाफ है, इसकी कड़ी निंदा करता हूं, जम्मू-कश्मीर सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
वेंकैया नायडू, केंद्रीय मंत्री
अमरनाथ यात्रियों पर हमले का समाचार सुनकर बेहद दुखी हूं. यह देश की एकता और अखंडता पर हमला है. इसके लिए ज़िम्मेदार कायरों को बख्शा नही जाएगा.
उमा भारती, भाजपा नेता
जब कश्मीर में कश्मीरी पंडित नहीं रह सकते तो वहां हिंदुओं का जीवन खतरे में है, इसमें कोई आश्चर्य नहीं है.
एमजी वैद्य ,आरएसएस
आइए और दिखा दीजिए कि आप डरे नहीं हैं, ऐसा करना बहुत जरूरी है. मैं हर किसी से यह अपील करता हूं कि भारी संख्या में तीर्थयात्री आएं ताकि ऐसे तत्वों को पराजित किया दा सके जो हमारे देश को बर्बाद करना चाहते हैं.
फारूक अब्दुल्ला, नेता नेशनल कॉन्फ्रेंस
यह गंभीर और अस्वीकार्य सुरक्षा चूक का मामला है. प्रधानमंत्री को जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए और इसकी पुनरावृत्ति नहीं होने देनी चाहिए…… भारत कभी इन कायर आतंकवादियों से नहीं डरेगा.
राहुल गांधी ,कांग्रेस उपाध्यक्ष
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal