आगरा में पिछले दो दिन से तेज धूप और गर्मी से बचे लोगों को बृहस्पतिवार को भी बादलों की छांव ने राहत दी। इससे मौसम सुहाना रहा। मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को आंधी-बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
बृहस्पतिवार को दिनभर बादलों के साये में कुछ देर हुई हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा रहा। कुछ क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई जबकि कुछ जगहों पर लोग बादलों के बरसने का इंतजार करते रहे। मौसम के करवट लेने का असर पर्यटन स्थलों पर भी देखने को मिला। ताजमहल, आगरा किला और एत्माउद्दौला समेत विभिन्न पर्यटन स्थलों पर 50 हजार से ज्यादा सैलानी पहुंचे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal