यूपी दिवस पर 24 से 26 तक होंगे विविध आयोजन, अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश दिवस का मुख्य समारोह राजधानी लखनऊ स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर आयोजित होगा। इस आयोजन का प्रमुख आकर्षण ‘एक जिला-एक व्यंजन’ कार्यक्रम होगा, जिसमें प्रदेश के हर जिले के पारंपरिक और विशिष्ट व्यंजन एक ही परिसर में प्रदर्शित किए जाएंगे। इसका उद्देश्य आगंतुकों को प्रदेश की विविध खान-पान परंपराओं और स्थानीय पहचान से परिचित कराना है।

बुधवार को उत्तर प्रदेश दिवस की तैयारियों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने बताया कि आयोजन के मुख्य अतिथि गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह होंगे, जिनकी उपस्थिति कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान देगी। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को गरिमा, अनुशासन और समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश दिवस 24 से 26 जनवरी तक आयोजित होगा। इस दौरान प्रदेश की संस्कृति, शिल्प, व्यंजन और विकास यात्रा को जनभागीदारी के माध्यम से एक मंच पर प्रस्तुत किया जाएगा। राजधानी में होने वाले मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण सभी जिलों में किया जाएगा।

बैठक में बताया गया कि उत्तर प्रदेश दिवस पर ‘विकसित भारत – विकसित उत्तर प्रदेश’ थीम पर आधारित विशेष प्रदर्शनी और शिल्प मेला आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रदेश की विकास यात्रा, नवाचार, बुनियादी ढांचा, उद्योग, कृषि, महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा।

प्रेरणादायी बने आयोजन
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि संस्कृति उत्सव के अंतर्गत प्रस्तावित सांस्कृतिक कार्यक्रमों को उत्तर प्रदेश दिवस से जोड़कर प्रस्तुत किया जाए। 24 जनवरी के मुख्य समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले जिलों के गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया जाएगा, ताकि प्रदेश की सामूहिक उपलब्धियों का सम्मान किया जा सके। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस ऐसा आयोजन हो, जो प्रदेश की संस्कृति, स्वाद, शिल्प और विकास दृष्टि को एक साथ प्रस्तुत करे और प्रत्येक आगंतुक के लिए प्रेरणादायी, स्मरणीय और गर्व का अनुभव बने।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com