व्हाइट-कॉलर जॉबबिल गेट्स ने AI के कारण नौकरियों पर मंडराते खतरे के बारे में चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगले 4-5 सालों में AI व्हाइट-कॉलर वर्कर्स की नौकरी ले लेगा।
माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की वजह से नौकरी पर मंडरा रहे खतरों के बारे में बताया है। दावोस में एनडीटीवी से बात करते हुए बिल गेट्स ने कहा, अगले 4-5 सालों में AI व्हाइट-कॉलर वर्कर्स की नौकरी खा जाएगा।
माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर ने दुनिया को AI से होने वाले नुकसान को लेकर आगा किया है। बिल गेट्स ने चेतावनी दी कि एआई उम्मीद से ज्यादा तेजी से जॉब मार्केट को बदलने वाला है और इसके लिए तैयारी करने का समय तेजी से खत्म हो रहा है।
बिल गेट्स ने AI को लेकर दी चेतावनी
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में दिए इंटरव्यू में बिल गेट्स ने कहा, ‘मैं कहूंगा कि अगले चार से पांच सालों में, व्हाइट-कॉलर और ब्लू-कॉलर दोनों तरह की नौकरियों के लिए सरकारों को आगे बढ़कर निपटना होगा।’
बीमारियों में नई खोजों से लेकर शिक्षा तक, AI की अच्छाइयों की संभावना को मानते हुए, गेट्स ने चेतावनी दी कि अगर इसे मैनेज नहीं किया गया, तो वर्कफोर्स, हायरिंग के तरीकों और आर्थिक समानता में बहुत ज्यादा बदलाव हो सकता है।
गेट्स ने आगे कहा, ‘क्या आप लोगों को दोबारा ट्रेनिंग देंगे? क्या आप अपना टैक्स सिस्टम बदलेंगे? अब तक, इसका असर काफी कम रहा है। लेकिन ऐसा ज्यादा समय तक नहीं चलेगा। आने वाले समय में चीजें बदलेंगी।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal