पांच साल के अंतराल के बाद श्रीदेवी थ्रिलर फिल्म ‘मॉम’ के साथ बड़े पर्दे पर एक बार फिर लौटी हैं. फिल्म को क्रिटिक्स ने बहुत अच्छा रिस्पॉन्स दिया है. श्रीदेवी और नवाजुद्दीन सिद्दिकी की एक्टिंग की बहुत तारीफ भी की जा रही है. लेकिन पहले दिन फिल्म अच्छा बिजनेस करने में नाकाम रही है. शुरुआती ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 3.10 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है.
आपको बता दें कि 2012 में रिलीज हुई श्रीदेवी की ‘इंग्लिश विंग्लिश’ ने पहले दिन 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
फिल्म भारत के 1350 स्क्रीन्स में हिंदी, तेलगू, तमिल और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई है. विदेशों की 456 स्क्रीन्स में यह फिल्म रिलीज हुई है.
घर में लगे जिद्दी दागों को पल भर में साफ करता है आलू…
‘मॉम’ की स्टोरी एक मां के कॉन्फिलिक्ट की कहानी है. जी स्टूडियो की इस फिल्म के डायरेक्टर हैं रवि उद्यावर, ‘मॉम’ इनकी पहली फिल्म है. क्राइस बेस्ड स्टोरी ‘मॉम’ सौतेली मां का अपनी बेटी के साथ संघर्ष की कहानी है.
अक्षय खन्ना भी इस फिल्म में निगेटिव किरदार में नजर आ रहे हैं. ‘मॉम’ को श्रीदेवी के पति बोनी कपूर प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली और जॉर्जिया की लोकेशन पर की गई है.