Moto Pad 60 Neo को शुक्रवार को भारत में कंपनी के नए किफायती टैबलेट के रूप में लॉन्च किया गया। कंपनी ने बताया कि Moto Pad 60 Neo सिर्फ एक ही स्टोरेज वेरिएंट और कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा और अगले हफ्ते से Flipkart और दूसरे रिटेल चैनल्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Pad 60 Neo में 7,040mAh की बैटरी दी गई है और ये ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट से लैस है, जिसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है।
Moto Pad 60 Neo कीमत और उपलब्धता
भारत में Moto Pad 60 Neo की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है और ये 8GB + 128GB RAM और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आता है। हालांकि, शुरुआती ऑफर के तहत कंपनी टैबलेट को 12,999 रुपये में दे रही है, जिसमें बैंक ऑफर्स भी शामिल हैं।
भारत में Moto Pad 60 Neo एक ही पैनटोन ब्रॉन्ज़ ग्रीन कलर में मिलेगा। ये Flipkart, Motorola की वेबसाइट और दूसरे रिटेल चैनल्स पर उपलब्ध होगा।
Moto Pad 60 Neo के स्पेसिफिकेशन्स
Moto Pad 60 Neo एक 5G-इनेबल टैबलेट है, जिसमें 11-इंच का IPS डिस्प्ले है, जो 2.5K (2,560×1,600 पिक्सल) रेजोल्यूशन, 500 निट्स पीक ब्राइटनेस, 90Hz रिफ्रेश रेट, 72 प्रतिशत NTSC कलर गैमट और 10-पॉइंट मल्टीटच सपोर्ट देता है। कंपनी का दावा है कि इसकी टचस्क्रीन TÜV Rheinland से Flicker Free और लो ब्लू लाइट एमिशन के लिए सर्टिफाइड है।