उत्तरप्रदेश में वारदातों का सिलसिला नहीं थम रहा है कानपुर हाईवे पर स्थित कौशाम्बी जिले की लिंक रोड पर बुधवार को 30 साल लड़की जो की अच्छे परिवार से लग रही थी मृत अवस्था में पायी गयी। हालाँकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पायी है। खबर के मुताबित सुबह के समय में स्थानीय लोगों ने देखा कि एक लड़की खेत में उल्टे मुह गिरी है।
नजदीक जाने पर लोगों ने खून देखा तो पुलिस को सुचना दी गयी सुचना के तुरंत बाद पुलिस वहां पहुंची जब पुलिस ने लांस को पलट कर देखा तो वो भी चौंक गए। लड़की के बीच माथे पर गोली लगी थी जबकि बताया जा रहा है कि युवती शादी शुदा नहीं लग रही। और प्रेग्नेंट होने का शक भी है। लड़की ने ब्लू कलर की जींस और गुलाबी और सफेद रंग की डॉटेड कुर्ती पहन रखी है चरवा थाने की पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया और पीएम के लिए भेज दिया है।
जल्दी ही लड़की की शिनाख्त की जायेगी और जरूरी कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार भी किया जाएगा। आये दिन उत्तर प्रदेश मे एसी घटनाए घटती रहती हैं खेतो में कहीं बलात्कार तो कहीं खुनी जुर्म का घिनोना खेल आम होता जा रहा है। इस तरह की वारदातों से कानून व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal