मयूर विहार फेज-3 स्थित नामी निजी स्कूल पर बढ़ी फीस का भुगतान नहीं करने पर दस छात्रों के नाम काटने का आरोप लगा है। इस संबंध में स्कूल की ओर से अभिभावकों को नोटिस भेजे गए है। इसमें 25 अगस्त से बच्चों को स्कूल नहीं भेजने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं अभिभावकों ने इसके खिलाफ सोमवार सुबह स्कूल के बाहर प्रदर्शन करने का एलान किया है।
अभिभावकों का आरोप है कि उन्होंने स्कूल को शिक्षा विभाग की अनुमति के बिना बढ़ी फीस देने से इन्कार कर दिया है। स्कूल बिना अनुमति के वित्त वर्ष 2024-25 और 2025-26 में लगातार दो साल में 57 फीसदी से ज्यादा फीस बढ़ा चुका है।
अभिभावकों ने जब स्कूल से इस पर जवाब मांगा तो प्रबंधन ने उन्हें किसी प्रकार की अनुमति की जरूरत नहीं होने की बात की। अभिभावकों ने बताया कि स्कूल ने 40 बच्चों के और नाम काटने को लेकर भी अभिभावकों को ईमेल भेजे है। इससे पहले मॉडल टाउन स्थित एक निजी स्कूल में भी ऐसा ही मामला सामने आया था।
एक अभिभावक ने कहा कि स्कूल शिक्षा निदेशालय के जोन-2 के उप शिक्षा निदेशक कार्यालय के इस वर्ष के पांच जुलाई के आदेश का पालन नहीं कर रहा है। इसमें स्कूल को निर्देश है कि वह किसी भी छात्र का परिणाम नहीं रोकेगा। अंक पत्र देने से इन्कार नहीं करेगा। साथ ही ऐसे किसी भी छात्र के संबंध में नियम 35(4) के तहत भेदभाव नहीं करेगा और नाम नहीं काटेगा।