इस दिन होगा एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान, सूर्यकुमार यादव बने रहेंगे कप्तान

इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की निगाहें आगामी एशिया कप पर हैं। पूरे अगस्त भारतीय खिलाड़ी आराम करेंगे। हालांकि, उसके बाद एशिया कप में हिस्सा लेंगे। उससे पहले अगला सप्ताह काफी कौतूहल भरा हो सकता है। क्योंकि, रिपोर्ट् में कहा जा रहा है कि एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान जल्द हो सकता है।

9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन 19 अगस्त को मुंबई में किया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, एशिया कप के लिए टीम का चयन 19 अगस्त को मुंबई में किया जाएगा। चयन समिति की बैठक के बाद मुख्य चयनकर्ता पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

सूर्यकुमार यादव बने रहेंगे कप्तान

यह भी कहा जा रहा कि चयन बैठक में भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी शामिल होंगे, जो बेंगलुरु से मुंबई आएंगे। सूर्यकुमार यादव फिलहाल बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंट (सीओई) में स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी के बाद रिहैब पर हैं। हालांकि, सूर्यकुमार यादव ने नेट्स पर बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी है। इससे यह तो तय माना जा रहा है कि सूर्या टी20I कप्तान बनें रहेंगे।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम

इससे भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को भी अब टी20 की कप्तानी दिए जाने की सभी अफवाहों पर विराम लग गया है। खबर यह भी है कि भारत संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी के साथ ही खेलना चाहता है, लेकिन गिल ने टीम में अपनी दावेदारी ठोक दी है। इंग्लैंड दौरे पर बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले यशस्वी जायसवाल और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का चयन नहीं किया जा सकता है। चयनकर्ताओं ने जायसवाल को फिलहाल टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने के लिए कहा है।

9 सितंबर से खेला जाएगा टूर्नामेंट

इस बार टी20 फॉर्मेट पर होने वाला एशिया कप 9 सितंबर से शुरू होगा। हालांकि, टीम इंडिया का पहला मैच 10 सितंबर को होगा। 14 सितंबर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से मैच प्रस्तावित है। इस बार एशिया कप के सभी मैच दुबई और आबुधाबी में खेले जाएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com