जहानाबाद जिला समाहरणालय परिसर में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब एक महिला ने जमीन विवाद को लेकर अपने पति और बहू की सरेआम पिटाई कर दी। यह घटना उस स्थान पर हुई जहां जिले के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का कार्यालय स्थित है। हैरत की बात यह रही कि आसपास मौजूद कर्मचारी मूकदर्शक बने रहे और कुछ ने मोबाइल से वीडियो भी बना लिया।
घटना टेनी बिगहा गांव निवासी एक परिवार की है, जो किसी जमीनी विवाद को लेकर जिला भू-अर्जन कार्यालय पहुंचा था। परिवार में शामिल महिला, उसका पति, बेटा और बहू डीएम कार्यालय में पहुंचे थे। बताया गया कि महिला को शक था कि उसका पति सारी जमीन एक बेटे और बहू के नाम ट्रांसफर कर रहा है, जबकि दूसरे बेटे को हिस्सा नहीं मिल रहा है।
इसी बात को लेकर परिवार के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। महिला ने आवेश में आकर कार्यालय परिसर में ही अपने पति और बहू की पिटाई शुरू कर दी। मौके पर मौजूद कर्मचारी केवल तमाशा देखते रहे, किसी ने बीच-बचाव की कोशिश नहीं की।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के दौरान कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कई लोग घटना का वीडियो बनाने में जुटे रहे, लेकिन कोई भी हस्तक्षेप करने आगे नहीं आया। इस घटना ने न सिर्फ परिवारिक मूल्यों में गिरावट और संपत्ति विवाद की भयावहता को उजागर किया है, बल्कि समाहरणालय परिसर में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की भी पोल खोल दी है।