ऑपरेशन कालनेमि…भेष साधु का, मंशा ठगी की, कांवड़ मेला क्षेत्र में घूम रहे 13 ढोंगी बाबा गिरफ्तार

श्रावण मास के पहले ही दिन हरिद्वार में पुलिस ने धर्म की आड़ में ठगी कर रहे ढोंगी बाबाओं पर बड़ी कार्रवाई की है। ऑपरेशन कालनेमि के तहत कोतवाली नगर पुलिस ने 13 फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। ये सभी साधु-संतों के भेष में कांवड़ मेले के दौरान श्रद्धालुओं को ठगने की फिराक में थे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पूरे राज्य में चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमि के तहत नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह की अगुवाई में पुलिस टीम ने गंगा घाटों और आसपास के इलाकों से फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि सभी व्यक्ति झूठे आध्यात्मिक दावे कर लोगों को विशेषकर महिलाओं व युवाओं को मानसिक, घरेलू और निजी समस्याओं के निदान का झांसा देते थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि आरोपी गौरव शर्मा निवासी मुजफ्फरनगर, आशु पाल निवासी जिला प्रतापगढ़, बालयोगी सुन्दरनाथ निवासी हिसार हरियाणा, बलवान सिंह निवासी जालौन, सोनू उर्फ फक्कड़ बाबा निवासी मुजफ्फरनगर, सतेन्द्र निवासी बागपत, चिन्तामणि पटेल रीवा मध्यप्रदेश, वीरेश कुमार पाठक निवासी हरदोई, अशोक दास निवासी इटावा, पूरन निवासी हरदोई, प्रदीप बहुखण्डी निवासी सतपुली, रामप्रकाश अवस्थी निवासी हरदोई, विजय निवासी नागपुर को गिरफ्तार किया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com