गेमर्स की हो गई मौज! Jio के नए प्रीपेड गेमिंग प्लान्स हुए लॉन्च

 Reliance Jio ने भारत में अपने प्रीपेड सब्सक्राइबर्स के लिए नए गेमिंग-सेंट्रिक रिचार्ज पैक लॉन्च किए हैं। कई नए प्लान गेमिंग ऐड-ऑन हैं, यानी इनमें वॉयस कॉल या SMS बेनिफिट्स नहीं हैं और इन्हें काम करने के लिए एक्टिव बेस सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी। टेलीकॉम ऑपरेटर JioGames Cloud का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है, जो JioGames ऐप, वेब ब्राउजर और JioFiber सेट-टॉप बॉक्स पर हाई-क्वालिटी गेमिंग टाइटल्स को स्ट्रीम करने की सुविधा देता है।

Jio गेमिंग प्लान्स की कीमत और बेनिफिट्स

Jio का 48 रुपये वाला गेमिंग ऐड-ऑन प्रीपेड रिचार्ज प्लान 10MB हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा और 3 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें पैक की वैलिडिटी पीरियड के लिए JioGames Cloud का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है। वहीं, 98 रुपये वाले गेमिंग ऐड-ऑन पैक में 48 रुपये वाले प्लान जैसे ही बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं, लेकिन इसकी वैलिडिटी 7 दिन की है।

टेलीकॉम ऑपरेटर के मुताबिक, जो लंबे पीरियड के लिए JioGames Cloud का फ्री एक्सेस चाहते हैं, वे 298 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज ऐड-ऑन पैक को सेलेक्ट कर सकते हैं। ये 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और इसी पीरियड के लिए सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है। ये रिचार्ज ऐड-ऑन 3GB हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा ऑफर करता है।

Jio का कहना है कि ये ऐड-ऑन पैक केवल डेटा बंडल करते हैं, जिनमें वॉयस कॉलिंग या SMS बेनिफिट्स नहीं हैं। इसलिए, इनके काम करने के लिए एक्टिव बेस पैक होना जरूरी है।

इसके अलावा, कंपनी ने JioGames Cloud सब्सक्रिप्शन के साथ दो स्टैंडअलोन प्रीपेड रिचार्ज प्लान भी पेश किए हैं। कंपनी के 495 का प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के लिए 1.5GB डेली हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोज 100 SMS देता है। इसमें JioGames Cloud और FanCode का 28 दिन का सब्सक्रिप्शन, JioHotstar का तीन महीने की फ्री एक्सेस, JioTV और 50GB Jio AICloud स्टोरेज भी शामिल है।

कंज्यूमर्स 544 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज पैक भी चुन सकते हैं, जिसमें 495 रुपये प्लान जैसे ही बेनिफिट्स और वैलिडिटी हैं। लेकिन, डेली डेटा अलाउंस 2GB पर डे है। फेयर यूज पॉलिसी (FUP) के तहत, सभी प्रीपेड रिचार्ज पैक में डेटा लिमिट खत्म होने तक अनलिमिटेड डेटा मिलता है, जिसके बाद स्पीड 64kbps हो जाती है।

JioGames Cloud के बारे में
JioGames Cloud एक क्लाउड-बेस्ड गेम-स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, जो बिना महंगे हार्डवेयर या फिजिकल मीडिया के हाई-क्वालिटी, कंसोल-लेवल गेमिंग ऑफर करता है। Jio के क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा संचालित, ये यूजर्स को स्मार्टफोन, PC और Jio सेट-टॉप बॉक्स पर गेम स्ट्रीम और खेलने की सुविधा देता है। चूंकि ये क्लाउड-बेस्ड है, यूजर्स को डिवाइस पर गेम इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होती है। इसके बजाय, वे केवल डिवाइस और स्टेबल इंटरनेट कनेक्शन के साथ तुरंत गेम खेल सकते हैं।

JioGames Cloud का सब्सक्रिप्शन भारत में Pro Pass के लिए 398 रुपये में उपलब्ध है, जिसमें 28 दिन की वैलिडिटी है। हालांकि, कंपनी का कहना है कि ये इंट्रोडक्टरी प्राइसिंग है, जिसके बाद कीमत 499 रुपये हो जाएगी। ये प्लान 500 से ज्यादा गेम्स तक एक्सेस देता है, जिसमें हर हफ्ते नए टाइटल्स जुड़ते हैं, 1080p रेजोल्यूशन में स्ट्रीमिंग और स्मार्टफोन, PC या Jio सेट-टॉप बॉक्स पर अनलिमिटेड गेमप्ले मिलता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com