फ्लैगशिप किलर Realme GT 7 स्मार्टफोन इस दिन होगा लॉन्च

Realme ने अपकमिंग Realme GT 7 सीरीज के लॉन्च का एलान कर दिया है। खबरों की मानें तो कंपनी इस लाइनअप के दो स्मार्टफोन – Realme GT 7 और Realme GT 7T को लॉन्च करेगी। इंडिया लॉन्च के साथ-साथ कंपनी Realme GT 7 सीरीज को इसी दिन ग्लोबल मार्केट में भी उतारेगी। ये स्मार्टफोन सीरीज पिछले साल लॉन्च Realme GT 6 सीरीज को रिप्लेस करेगी। यहां हम आपको इस फोन को लेकर डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Realme GT 7 और GT 7T इंडिया लॉन्च

Realme GT 7 और Realme GT 7T दोनों स्मार्टफोन भारत और ग्लोबल मार्केट में 27 मई को लॉन्च होंगे। ग्लोब इवेंट पेरिस में आयोजित होगा। रियलमी का कहना है कि उसकी अपकमिंग GT 7 सीरीज भारत में कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, Amazon India की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। अमेजन पर Realme GT 7 सीरीज के लिए लैंडिंग पेज भी लाइव कर दिया गया है।

Realme GT 7 सीरीज में क्या होगा खास?
Realme GT 7 के लॉन्च को टीज करते हुए कंपनी ने बताया कि इसे ग्रेफीन आधारित IceSense डिजाइन के साथ लॉन्च किया जाएगा। IceSense Graphite टेक्नोलॉजी के बारे में बताया जा रहा है कि यह डिवाइस की हीट कम करने के लिए 360-डिग्री अल्ट्रा एफिशिएंट है, जो पीक परफॉर्मेंस के दौरान हेल्पफुल होगा।

Realme ने इस फोन के बैक पैनल और स्क्रीन में ग्रेफीन इंटीग्रेट किया है, जिससे यह फोन जल्दी कूल-डाउन हो जाएगा। इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि यह Skin-Touch Temperature Control सपोर्ट करेगा, जो चारों ओर की कंडीशन के मुताबिक टेंप्रेचर सेट कर लेगा।

Realme GT 7 स्मार्टफोन को लेकर कंपनी कंफर्म कर चुकी है कि यह IceSense Blue और IceSense Black कलर में लॉन्च होगा। इसके साथ ही Realme GT 7T को लेकर ज्यादा इंफॉर्मेशन नहीं है। संभव है कि पिछले साल के Realme GT 6T की तरह हो सकता है।

Realme का कहना है कि GT 7 सीरीज इस साल का फ्लैगशिप किलर डिवाइस है। कंपनी के दोनों फोन बेहतर परफॉर्मेंस के साथ एआई आधारित फीचर्स के साथ लॉन्च किए जाएंगे। Realme GT 6 को भारत में पिछले साल 40,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। वहीं, Realme GT 6T को भारत में 30,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com