बिहार के पटना से 3 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म (Rape) का शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक नशेड़ी ने मक्के के खेत में ले जाकर बच्ची के साथ गंदा काम किया। दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बच्ची को लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गया। वहीं ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ने के बाद पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के दानापुर शाहपुर थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि आरोपी वासुदेव घर के बाहर खेल रही बच्ची को गोद में उठाकर ले गया। इसके बाद उसने खेत में जाकर बच्ची के साथ गंदा काम किया और खून से लथपथ छोड़कर फरार हो गया। लोगों को लगा कि वासुदेव बच्चे को खेलने ले गया होगा, लेकिन जब बच्ची घर नहीं लौटी तो गांव के लोगों ने आरोपी को पकड़ने के बाद उसकी पिटाई कर दी।
पीड़ित बच्ची और आरोपी का इलाज जारी
इसके बाद परिजन खेत में पहुंचे को देखा कि बच्ची खून से लथपथ पड़ी है। गांव वालों ने आरोपी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वासुदेव को गिरफ्त में ले लिया। दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल पीड़ित बच्ची और आरोपी दोनों का इलाज चल रहा है।