90 के दशक की पॉपुलर हीरोइन करिश्मा कपूर आज अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। करिश्मा जब तक बॉलीवुड में रहीं सिल्वर स्क्रीन पर छाई रहीं। कपूर खानदान से ताल्लुक होने के बावजूद करिश्मा को बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा था। वहीं शादी के बाद भी वो हमेशा लाइम लाइट में बनी रहीं।

करिश्मा की शादी से पहले आखिरी फिल्म Baaz: A Bird in Danger । ये फिल्म साल 2003 में आई और उन्होंने 2003 में एक्टिंग छोड़ दी। इसी साल करिश्मा ने संजय कपूर से शादी कर ली थी। करिश्मा की इस शादी में उनके दो बच्चे समायरा और कियान भी हुए।
लेकिन करिश्मा इस शादी में कभी खुश नहीं रह पाईं। जिस पति के लिए उन्होंने अपना करियर तक छोड़ दिया उसी पर दहेज के लिए मार-पीट का आरोप लगाया। इतना ही नहीं करिश्मा का कहना था कि उनकी सास और पति दहेज के लिए उनको मारते-पीटते हैं।
इसके साथ ये भी अफवाह थी कि संजय कपूर के अन्य महिलाओं के साथ रिश्ते भी करिश्मा को खटकते थे। इसकी वजह से घर में ल़ड़ाई-झगड़ा होना आम बात हो गई थी। जल्द ही करिश्मा ने घर छोड़ने का फैसला लिया और संदीप से तलाक ले लिया।
दोनों का झगड़ा घर तक ही सीमित नहीं रहा। मीडिया में भी कई बातें सामने आईं। आखिरकार साल 2013 में संजय और करिश्मा का तलाक हो गया। कुछ समय बाद खबर आई कि करिश्मा को अपना नया प्यार मिल गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal