बिहार विधानसभा चुनाव: कांग्रेस बोली- विपक्ष INDIA ब्लॉक की तरह लड़ेगा

बिहार में विधानसभा चुनाव इसी साल कराए जाने हैं। दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान ने क्षेत्रीय नेताओं के साथ बैठक में रणनीति बनाई। कांग्रेस ने विपक्षी एकता पर सवालों के बीच कहा है कि विपक्षी दलों के गठबंधन की तरह सामने आया INDIA ब्लॉक मिलकर चुनाव लड़ेगा। सीएम के चेहरे पर सामूहिक रूप से फैसला लिया जाएगा।

बिहार विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए अपनी रणनीति को पुख्ता करते हुए कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि वह इंडिया गठबंधन के हिस्से के रूप में चुनाव लड़ेगी। साथ ही कांग्रेस ने जोर देकर कहा कि गठबंधन के सहयोगी मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर ‘सामूहिक निर्णय’ लेंगे।

दिल्ली में बैठक, राहुल गांधी-बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार समेत कई नेता मौजूद रहे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में दिल्ली के इंदिरा गांधी भवन में बिहार को लेकर बैठक हुई। बैठक में पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार और उनके पूर्ववर्ती अखिलेश प्रसाद सिंह भी मौजूद रहे।

आगामी चुनाव की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा
इनके अलावा ऑल इंडिया कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के बिहार प्रभारी कृष्ण अल्लावरु, कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल, वरिष्ठ नेता मीरा कुमार, तारिक अनवर, शकील अहमद खान और मोहम्मद जावेद सहित कई नेता शामिल हुए। खरगे ने बैठक के दौरान कहा, बिहार के वरिष्ठ नेताओं के साथ कांग्रेस को मजबूत करने और आगामी चुनाव की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई।

बिहार में बदलाव की बयार
खरगे ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, बिहार में बदलाव की बयार बहने लगी है। बिहार के लोग विकास, सामाजिक न्याय और अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। भर्ती परीक्षाओं में धांधली, पेपर लीक और बेरोजगारी के कारण युवाओं में गुस्सा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com