बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जन्मदिन (Nitish Kumar Birthday) है। वे 74 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सीएम नीतीश को बधाई दी है। साथ ही उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना की है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को उनके जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं। उनके नेतृत्व में राज्य विकास के नए पथ पर अग्रसर हुआ है। ईश्वर उन्हें स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन प्रदान करे।
बता दें कि जदयू के कार्यकर्ता और नेताओं ने पार्टी कार्यालय में केक काटकर नीतीश कुमार के जन्मदिन को मनाने का प्लान किया है। वहीं कुछ कार्यकर्ता पटना के राजवंशी नगर स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर जन्मदिन मनाएंगे और पार्टी के कुछ नेता पटना के महावीर मंदिर के 75किलो का लड्डू भी चढ़ाएंगे।