बजट प्राइस में स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फ्लिपकार्ट पर वनप्लस स्मार्टफोन पर धमाकेदार डील मिल रही है। वनप्लस के अफोर्डेबल 5जी स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 3 Lite को 15 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। वनप्लस ने इस स्मार्टफोन को 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। यहां हम आपको इस स्मार्टफोन पर मिल रही डील के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।
OnePlus Nord CE 3 Lite डील
OnePlus Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को वनप्लस ने 19999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। इसके साथ ही इस फोन का दूसरा वेरिएंट 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे भारत में 21999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। वनप्लस के इस स्मार्टफोन को अब भारत में 15 हजार रुपये से कम की कीमत में खरीदा जा सकता है।
इस फोन के 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को फ्लिपकार्ट से फिलहाल 14,725 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही 256 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल को 18,575 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर्स की बात करें तो वनप्लस के इस स्मार्टफोन पर Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। वनप्लस का यह फोन दो कलर ऑप्शन – क्रोमैटिक ग्रे और पैपी पेस्टल लाइम में लाया गया है।
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की खूबियां
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन में 6.72-इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। वनप्लस के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट दिया गया है, जो 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। वनप्लस का यह फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया गया था, जिसके लिए कंपनी एंड्रॉइड 15 का अपडेट रिलीज करेगी।
OnePlus Nord CE 3 Lite के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। वनप्लस के बजट स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वनप्लस के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग दिया गया है। वनप्लस के इस फोन में चार्जिंग के लिए Type-C पोर्ट के साथ 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।