एक मकान पर निगम कर्मचारी ने नाले पर से अतिक्रमण हटाने का नोटिस चिपकाया था, जिसके बाद शाम में चार-पांच युवकों ने वार्ड के पार्षद को जमकर पीटा। पीड़ित पार्षद ने डिप्टी मेयर और निगम के एक दर्जन पार्षदों के साथ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दरभंगा नगर निगम कर्मियों ने वार्ड संख्या 17 के गांधीनगर कटरहिया मुहल्ले के एक मकान पर मोहल्ले के नाले पर से अतिक्रमण हटाने का नोटिस चिपकाना वार्ड पार्षद को मंहगा पड़ा गया। मकान मालिक ने अपने गुर्गों से वार्ड पार्षद को पिटवा दिया। मामले को लेकर सदर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है।
अतिक्रमण हटाने का नोटिस चिपकाने के बाद हुआ बवाल
घटना शहर के वार्ड नंबर 17 स्थित गांधीनगर कटरहिया मोहल्ले में हुई है। गांधीनगर निवासी मनरेगा कर्मी विनय कुमार सिंह के मकान पर दोपहर में निगम कर्मचारी ने नाले पर से अतिक्रमण हटाने का नोटिस चिपकाया था, जिसके बाद शाम में चार-पांच युवकों ने वार्ड के पार्षद विकास कुमार को जमकर पीटा।
इसकी जानकारी होते ही निगम पार्षदों और मोहल्ले के लोग आक्रोशित हो गये। घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित पार्षद से मिलने डिप्टी मेयर नाजिया हसन पहुंची और मामले की जानकारी ली। इसके बाद पीड़ित पार्षद ने डिप्टी मेयर और निगम के एक दर्जन पार्षदों के साथ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में उन्होंने मनरेगा कर्मी विनय कुमार सिंह और उनकी पत्नी सुधा कुमारी सहित चार-पांच युवकों को आरोपित किया गया है।
जनप्रतिधि नही हैं सुरक्षित
इस मामले में डिप्टी मेयर नाजिया हसन ने कहा कि जनप्रतिधि सुरक्षित नही हैं। आये दिन किसी न किसी पार्षद के साथ लगातार घटना हो रही है और जब मामला पुलिस के पास जाता है तो अक्सर पुलिस वाले आरोपी को नशे की हालत में होना और कई अन्य आरोप में अवांछित तत्व को बचा लेती है। उन्होंने थानाध्यक्ष पर पार्षद के साथ दुर्व्यहार का आरोप लगाया है।
पुलिस कर रही है कार्रवाई
लोगों का कहना है कि निगम के द्वारा नोटिस चिपकाने पर मकान मालिक ने असमाजिक तत्वों से जानलेवा हमला कराया। इस दौरान आरोपियों ने जातिसूचक गाली-गलौज भी किया है। पार्षद के द्वारा आवेदन मिलने के बाद सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह जांच पड़ताल में जुट गए है। उन्होंने बताया कि नगर निगम की डिप्टी मेयर नाजिया हसन के साथ पार्षद लोग आए थे। पीड़ित पार्षद का आवेदन ले लिया गया है, कार्यवाई की जा रही है।