बिहार निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की बैठक में 2347.47 करोड़ रुपए के 62 निवेश को क्लीयरेंस!

मंगलवार को 15 अक्टूबर 2024 को विकास आयुक्त, बिहार की अध्यक्षता में राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की बैठक की गयी। बैठक में कुल 62 इकाईयों में सन्नहित रु.2347.47 करोड़ की स्टेज 1 सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गयी। साथ ही कुल 45 इकाईयों में सन्नहित रु.868.69 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी।

उल्लेखनीय है कि अब तक राज्य में वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक कुल 243 इकाईयों को कुल रु.4646.57 करोड़ की स्टेज 1 स्वीकृति एवं 146 इकाईयों को रु.1723 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। बैठक में जे के सीमेंट, ब्रिटानिया, पटेल एग्री, एस जे पी बी हथुआ मिल, पिनाक्ष स्टील साहित अन्य इकाइयों को स्वीकृति प्रदान कि गयी।

बैठक में बंदना प्रेयसी, सचिव उद्योग, लोकेश कुमार सिंह सचिव, पर्यटन, आशिमा जैन, सचिव वित्त संसाधन, आलोक रंजन घोष, उद्योग निदेशक उद्योग, नीरज नारायण, सदस्य सचिव राज्य प्रदूषण बोर्ड, रवि प्रकाश, निदेशक खाद्य प्रसंस्करण, सदस्य बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के साथ अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com