बिहार: 18 अक्टूबर को सुपौल आएंगे सीएम नीतीश

18 अक्टूबर को सीएम नीतीश कुमार का सुपौल में कार्यक्रम संभावित है। जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है। हालांकि सीएम के कार्यक्रम की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। लेकिन सूत्रों की मानें तो 18 अक्टूबर को सीएम सुपौल के सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड में दो अलग अलग कार्यक्रमों के साथ ही किशनपुर प्रखंड में भी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम 18 अक्टूबर की सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड क्षेत्र स्थित बीएन इंटर कॉलेज पहुंचेंगे। 11:07 में वह भपटियाही थाना के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन के साथ ही जिले से संबंधित विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। 11:20 बजे उनका भपटियाही में नवनिर्मित आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) उद्घाटन का कार्यक्रम है। जिसके बाद वह किशनपुर प्रखंड के मलाढ़ पंचायत स्थित वार्ड 12 महादलित टोला के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों और योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए जाएंगे, जिसका सीएम जायजा लेंगे। साथ ही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों से संवाद करेंगे। इसके बाद 12:20 बजे सीएम मलाढ़ पैक्स भवन से समीप हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा वापस पटना के लिए प्रस्थान करेंगे।

तीन दिनों से बढ़ी अधिकारियों की चहलकदमी
सीएम के संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर संबंधित स्थलों पर बीते तीन दिनों से प्रशासनिक चहलकदमी काफी बढ़ी हुई है। डीएम कौशल कुमार, एसपी शैशव यादव, सदर एसडीएम इंद्रवीर कुमार, एसडीपीओ आलोक कुमार सहित अन्य अधिकारी हेलीपैड स्थल का लगातार मुआयना कर रहे हैं। वही कार्यक्रम स्थलों की सफाई के निर्देश दिए गए हैं। किशनपुर प्रखंड स्थित मलाढ़ के महादलित टोला में सौंदर्यीकरण का काम भी जोरों पर है।

नल जल की पाइपलाइन बिछ रही, पोल पर लग रहे लाइट
किशनपुर प्रखंड क्षेत्र के मलाढ पंचायत के वार्ड 12 स्थित महादलित टोला में सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन की ओर से रंग रोगन, साफ सफाई सहित अन्य कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। टोला में चल रहे कार्यों का जायजा लेने अधिकारी स्वयं पहुंच रहे हैं। यहां जल नल की पाइप बिछाने, रंग रोगन साफ सफाई सहित बिजली के पोल पर लाइट लगाया जा रहा है। बहरहाल, सीएम के आगमन की खबर से टोले में खुशी का माहौल है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com