50MP Sony कैमरा के साथ लॉन्च हुआ एक तगड़ा मोटोरोला फोन

मोटोरोला ने अपने ग्राहकों के लिए Moto S50 फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को चीन में लॉन्च किया है। मोटोरोला का नया फोन एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन है जो लेटेस्ट डायमेंसिटी 7 सीरीज चिपसेट के साथ लाया गया है। फोन टेलीफोटो कैमरा के साथ आता है। नया मोटोरोला फोन 4310mAh बैटरी और 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर के साथ आता है।

मोटोरोला ने अपने ग्राहकों के लिए Moto S50 फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को चीन में लॉन्च किया है। मोटोरोला का नया फोन एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन है, जो लेटेस्ट डायमेंसिटी 7 सीरीज चिपसेट के साथ लाया गया है। फोन टेलीफोटो कैमरा के साथ आता है। आइए जल्दी से नए मोटोरोला फोन के स्पेक्स पर एक नजर डाल लेते हैं-

Moto S50 के पावरफुल स्पेक्स

डिस्प्ले
Moto S50 फोन को 6.36 इंच के 1.5K, LTPO टेक्नोलॉजी सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया गया है। फोन 3000 निट्स लोकल पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

प्रोसेसर
नया मोटोरोला फोन Dimensity 7300 चिपसेट, LPDDR4X RAM और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ लाया गया है।

बैटरी
बैटरी स्पेक्स की बात करें तो नया मोटोरोला फोन 4,310mAh बैटरी और 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर के साथ आता है। मोटोरोला फोन मात्र 13 मिनट में 0-50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। फोन 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।

कैमरा
कैमरा स्पेक्स की बात करें तो मोटोरोला फोन OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony IMX896 मेन सेंसर, 13MP GalaxyCore GC13A2 अल्ट्रावाइड कैमरा और मैक्रो लेंस के साथ आता है। फोन में 10MP Samsung S5K3K1 टेलीफोटो लेंस के साथ आता है। फोन 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है।

Moto S50 की कीमत

Moto S50 को कंपनी दो वेरिएंट 12GB+256GB और 12GB+512GB में लाती है। फोन की शुरुआती कीमत 2,199 युआन ( करीब 310 डॉलर) रखी गई है। टॉप वेरिएंट की कीमत 2,499 युआन ( करीब 350 डॉलर) पड़ती है। इस फोन को कंपनी ने Orange, Flora Blue और Latte कलर में पेश किया है। इसी फोन को कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में Motorola Edge 50 Neo ब्रांडिंग के साथ पेश किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com