इंवेस्टमेंट के नाम पर 3 करोड़ की ठगी, सेंट सोल्जर ग्रुप और रमाडा होटल के मालिक को बनाया निशाना

पंजाब: राजन चोपड़ा ने अपनी शिकायत में बताया कि वह उमेश साहन के जरिए दिल्ली में रहने वाले इन आरोपियों के संपर्क में आए थे। आरोपियों ने उन्हें को-वर्किंग स्पेस बिजनेस में इन्वेस्ट करने और भारी मुनाफा कमाने का झांसा दिया था।

जालंधर के प्रतिष्ठित सेंट सोल्जर ग्रुप और रमाडा होटल के मालिक राजन चोपड़ा से 3 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। थाना भार्गव कैंप में राजन चोपड़ा की शिकायत पर दिल्ली के चार लोगों समेत कुल पांच आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।

आरोपियों की पहचान नई दिल्ली के मंडी हाउस क्षेत्र में स्थित छतरपुर मार्ग डीएलएफ के निवासी परमिंदर सिंह सभ्रवाल, पवनीश सभ्रवाल, गुरलीन कौर सभ्रवाल, परमीत सभ्रवाल और भार्गव कैंप निवासी उमेश साहन के रूप में हुई है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को समन जारी कर जांच में शामिल करेगी, और सहयोग न करने पर उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।

राजन चोपड़ा ने अपनी शिकायत में बताया कि वह उमेश साहन के जरिए दिल्ली में रहने वाले इन आरोपियों के संपर्क में आए थे। आरोपियों ने उन्हें को-वर्किंग स्पेस बिजनेस में इन्वेस्ट करने और भारी मुनाफा कमाने का झांसा दिया था। तीन करोड़ रुपये की डील होने के बाद, आरोपियों ने न तो कोई इन्वेस्टमेंट की कार्रवाई की और न ही पैसे वापस किए। इसके अलावा, आरोपियों ने राजन के फर्जी साइन कर एक जाली पार्टनरशिप डीड भी तैयार करवाई, जिसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई।

जब यह सारी धोखाधड़ी राजन चोपड़ा के सामने आई, तो उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद, पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com