उत्तर पश्चिमी जॉर्जिया के एक गैस स्टेशन पर गैस भरवाने के कपल्स ने वहां ऐसा नजारा देखा कि वे अचंभित रह गए. वहां उन्होंने देखा कि गैस स्टेशन की टोंटी में (Nozzle holder) एक सांप घुसकर बैठा है. उन्होंने जैसे ही टंकी में गैस भरने के लिए पंप का हैंडल निकाला उनकी नजर सांप पर पड़ी. लोरेन-स्टेसी फ्लेनर (Loren-Stacie Fleenor) ने इस घटना का वीडियो बनाने के बाद उसे फेसबुक पर अपलोड किया है.
वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है कि वे अमेरिकी राजमार्ग 278 पर काउबॉय शेल गैस स्टेशन पर गाड़ी में गैस भरवाने पहुंचे थे, तभी वे वहां सांप को देखकर हैरान रह गए. पांच जून को अपलोड किए गए इस वीडियो को 2,795 लोग शेयर कर चुके हैं. तभी वहां ब्रैंडन राडके नामक शख्स वहां आया और उसने अपनी शर्ट की मदद से सांप को पंप से बाहर निकाला.सांप जब पंप से बाहर निकाला गया तो पता चला कि यह करीब 3-4 फीट का है. इस वीडियो पर लोगों के काफी कमेंट आ रहे हैं. ज्यादातर लोग हैरानी जता रहे हैं. लोग ये भी कह र