अमृतसर में मंगलवार देर रात श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ड्रोन मूवमेंट दिखाई दी। जिस कारण अमृतसर से उड़ान भरने वाली फ्लाइट करीब तीन घंटे देरी से रवाना हुई।
ड्रोन की मूवमेंट देखकर एयरपोर्ट अथॉरिटी सहित सीआईएसएफ, पंजाब पुलिस के अधिकारी तुरंत चौकस हो गए और ड्रोन कहां से और किसने उड़ाया है, इसका पता लगाने में जुट गए। जब तक ड्रोन की मूवमेंट बंद नहीं हुई तब तक फ्लाइट को भी रोक रखा गया।
देर रात एक बजे के बाद अमृतसर से पुणे, दिल्ली, मलयेशिया आदि को जाने वाली फ्लाइट ने उड़ान भरी।
एयरपोर्ट के इर्द-गिर्द के पांच किलोमीटर के घेरे में ड्रोन उड़ने की इजाजत नहीं होती है क्योंकि अगर कोई ड्रोन फ्लाइट से टकरा जाए तो इससे हादसा हो सकता है। इसके अलावा एयरपोर्ट के 20 किलोमीटर के दायरे में ऊंची इमारत बनाने के लिए भी अनुमति लेनी पड़ती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal