OnePlus: इस दिन आयोजित होगा वनप्लस का खास लॉन्च इवेंट

OnePlus ने आधिकारिक तौर पर 16 जुलाई को इटली के मिलान में होने वाले अपने समर लॉन्च इवेंट की घोषणा कर दी है। हालांकि कंपनी ने लॉन्च के बारे में कुछ खास नहीं बताया है, लेकिन तीन नए डिवाइस के आने की संभावना के बारे में जानकारी सामने आई है।

इस लिस्ट में OnePlus Nord 4 के साथ-साथ Buds 3 Pro और Watch 2R को शामिल किया गया है। इस आर्टिकल में हम आपको इस इवेंट से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी देने जा रहे है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

लॉन्च होगा ये खास फोन

  • OnePlus ने अपने अधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी शेयर की है, जिससे पता चला है कि कंपनी अपने समर इवेंट की शुरूआत कर रही है।
  • इस इवेंट का निमंत्रण एक धातु की प्लेट पर लिखा हुआ है, ये आने वाले Nord 4 की ओर इशारा करता है।
  • इसके साथ ही OnePlus India के सोशल मीडिया अकाउंट ने एक टीजर शेयर किया जिसमें धातु के सिल्वर रंग में ‘Nord’ शब्द लिखा हुआ था।
  • बताया जा रहा है कि इस इवेंट में न केवल Nord 4 बल्कि OnePlus Buds 3 Pro और OnePlus Watch 2R भी प्रदर्शित होंगे।

फोन में क्या होगा खास

  • इस फोन में एक बड़ा 6.74-इंच OLED पैनल हो सकता है, जिसमें शार्प 1.5K रिज़ॉल्यूशन, स्मूथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,150 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
  • प्रोसेसर की बात करें तो फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट मिल सकता है।
  • नॉर्ड 4 में आपको लेटेस्ट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। इसमें तीन साल के सुरक्षा अपडेट और चार Android पीढ़ियों तक के लिए सॉफ्टवेयर अपग्रेड के साथ आएगा।
  • इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP के मुख्य सेंसर और 8MP के सोनी IMX355 अल्ट्रावाइड सेंसर मिल सकता है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16MP का सैमसंग S5K3P9 सेंसर हो सकता है।
  • डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर, डुअल स्पीकर, 5G कनेक्टिविटी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, NFC और IR ब्लास्टर मिल सकते हैं।
  • इस डिवाइस में तेज 100W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी मिल सकती है। भारत में इसकी कीमत लगभग 31,999 रुपये होने का अनुमान है।

बड्स 3 प्रो और वॉच 2R

  • वनप्लस बड्स 3 प्रो में स्टेम डिज़ाइन को बरकरार रख सकता है। इसमें इक्वलाइजर, वियर डिटेक्शन, फास्ट पेयर, डॉल्बी एटमॉस और जेन मोड एयर जैसी सुविधाएं हो सकती हैं।
  • इशके अलावा डुअल डिवाइस कनेक्शन, कैमरा शटर सपोर्ट, हेडफोन रिकॉर्डिंग और यहां तक कि स्थानिक ऑडियो जैसी कई फंक्शनालिटी इसका हिस्सा होंगी।
  • वनप्लस वॉच 2R वॉच 2 का थोड़ा संशोधित वर्जन हो सकता है, जिसे MWC 2024 में लॉन्च किया गया था। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) जैसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर इसकी उपस्थिति बताती है कि इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com