वीडियो स्ट्रीमिंग एप YouTube भी अब अपने प्लेटफॉर्म पर जेनरेटिव AI फीचर का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि अब वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान चैटजीपीटी जैसा एक एआई टूल आपके सवालों के जवाब देगा। आसान भाषा में समझें तो YouTube का यह नया एआई टूल किसी वीडियो पर आए कॉमेंट या किसी सवाल का जवाब देगा।
YouTube के मुताबिक यह चैट टूल यूजर्स द्वारा देखे जा रहे वीडियो से जुड़े कंटेंट के बारे में जवाब देगा। इसे एक उदाहरण से समझें तो अकैडमिक वीडियो में यह टूल क्विज या पजल तैयार करेगा। नए टूल के लिए अब YouTube वीडियो के साथ ✨Ask बटन दिखेगा जिस पर क्लिक करके टूल को एक्टिव किया जा सकेगा। यह टूल प्ले हो रहे वीडियो से संबंधित सवालों के जवाब देगा।
फिलहाल YouTube का यह फीचर अमेरिकी यूजर्स के लिए लाइव हो गया है, हालांकि जल्द ही इसे अन्य यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा। वैसे कहा जा रहा है कि YouTube का यह फीचर सिर्फ यूट्यूब प्रीमियम यूजर्स के लिए होगा। फ्री वाले यूजर्स इसे इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में ही YouTube ने YouTube Premium के प्लान को एक साथ 7 देशों में महंगा किया है। यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के तहत यूजर्स को एड फ्री एक्सपेरियंस मिलता है। इसके अलावा बैकग्राउंड म्यूजिक प्ले करने की सुविधा मिलती है।
जिन सात देशों में YouTube Premium के प्लान महंगे हुए हैं उनमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, चिली, जर्मनी, पोलैंड और तुर्की शामिल हैं। कंपनी के ईमेल के अनुसार, मौजूदा ग्राहकों से कम-से-कम तीन अतिरिक्त महीनों के लिए पुरानी कीमत ली जाएगी, जबकि नए ग्राहकों को नई कीमत चुकानी होगी।