चेहरे पर वक्त से पहले नजर आने लगा है बुढ़ापा बढ़ गई है कील-मुहांसों की समस्या और छीन गया है चेहरे का नेचुरल निखार तो इसका आसान सा सॉल्यूशन है चंदन का इस्तेमाल। जी हां चंदन को अपने ब्यूटी रूटीन का हिस्सा बनाकर पाएं इन सबसे राहत।
उम्र बढ़ना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है लेकिन फिर भी चेहरे पर इसके लक्षण नजर आते ही टेंशन बढ़ जाती है। जिसे कंट्रोल करने के लिए हम न जाने क्या-क्या जतन करते हैं। कभी पॉर्लर के महंगे-महंगे ट्रीटमेंट्स लेते हैं, तो कभी अलग-अलग तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सहारा। इनका असर नजर आने में भी कई बार काफी लंबा वक्त लग जाता है।
तो इस टेंशन को जल्द से जल्द दूर करने के लिए इन महंगी चीज़ों को नहीं, बल्कि चंदन को करें अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल। जिसका असर आपको कुछ ही दिनों में देखने को मिल जाएगा। स्किन खिली-खिली और जवां नजर आएगी, साथ ही चेहरे के दाग-धब्बे भी दूर होंगे।
चंदन का इस्तेमाल सालों से सौंदर्य को निखारने के लिए किया जा रहा है। एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट, एंटीमाइक्रोबियल, एंटी एजिंग, एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल तत्वों से भरपूर चंदन हमारी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है।
त्वचा के लिए चंदन के फायदे
1. बढ़ती उम्र को थामने में असरदार
चंदन में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जो स्किन सेल्स को हेल्दी रखते हैं जिससे बढ़ती उम्र के लक्षण दूर रहते हैं। इसके अलावा यह त्वचा को हाइड्रेट रखता है जिससे ड्रायनेस की समस्या नहीं होती। साथ ही यह स्किन इलास्टिसिटी को भी बनाए रखता है। चंदन के इस्तेमाल से फाइनलाइन और रिंकल की प्रॉब्लम भी दूर होती है।
2. दाग-धब्बों से छुटकाराच
चंदन के इस्तेमाल से चेहरे के दाग-धब्बों में भी कमी आती है। चंदन के साथ शहद मिलाकर लगाने से चेहरे, हाथ-पैरों पर मौजूद जिद्दी दाग-धब्बों से छुटकारा पाया जा सकता है।
3. मिलता है नेचुरल ग्लो
चेहरे की नेचुरल चमक बढ़ाने में भी चंदन का इस्तेमाल है बेहद असरदार। गर्मियों में धूप की वजह से अगर छीन गई है चेहरे की चमक, तो चंदन से बना फेस पैक लगाएं। वैसे इसकी कूलिंग प्रॉपर्टी त्वचा को ठंडक भी प्रदान करती है।
4. एक्ने से राहत
आयुर्वेद के अनुसार चंदन की ठंडक प्रदान करने की विशेषता और एंटी इन्फ्लेमेटरी तत्व सनबर्न की प्रॉब्लम दूर करने में भी कारगर है। इसके इस्तेमाल से कील-मुहांसे, रैशेज और जैसी समस्याओं में तुरंत राहत मिलती है।