वीवो ने ये शानदार स्मार्टफोन को किया लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस और कीमत..  

वीवो ने अपने अगली पीढ़ी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन -Vivo X90, Vivo X90 pro और Vivo X90 pro Plus लॉन्च कर दिए हैं। जहां Vivo X90 और Vivo X90 pro मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, Vivo X90 pro Plus में हाल ही में लॉन्च किया गय़ा स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। बता दें कि यह इस प्रोसेसर के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है।

मिलता है प्रीमियम डिजाइन

Vivo X90 सीरीज के स्मार्टफोन के तीनों वेरिएंट लेदर बैक पैनल के साथ प्रीमियम डिजाइन के साथ आते हैं। इसमें आपको पीछे की तरफ बड़ा कैमरा बम्प भी मिलता है। ये स्मार्टफोन चीन में एंड्रॉयड 13 ओएस पर आधारित Origin OS 3.0 पर काम करते हैं, जबकि इन डिवाइसों को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में FunTouchOS के साथ पेश किया जाएगा।

Vivo X90 pro Plus के स्पेसिफिकेशंस

Vivo X90 pro + कंपनी का प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इसमें 6.78 इंच का E6 एमोलेड LTPO डिस्प्ले है, जो 3200×1440 पिक्सल रेजोल्यूशन, 1800nits तक की पीक ब्राइटनेस, 1200Hz का टच सैंपलिंग रेट और 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह 10-बिट पैनल है ,जो डॉल्बी विजन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को भी सपोर्ट करता है।

Vivo X90 pro+ में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 है, जो क्वालकॉम का नया फ्लैगशिप प्रोसेसर है। इसमें 3.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर सीपीयू है।ये फोन 12GB तक LPDDR5x रैम और 256/512GB (UFS 4.0) इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में दोनों स्लॉट्स पर 5G नेटवर्क के लिए सपोर्ट के साथ डुअल नैनो सिम कार्ड स्लॉट और वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट भी है।

Vivo X90 pro + का कैमरा

Vivo X90 Pro+ 5G में पीछे की तरफ एक क्वाड-कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP 1-इंच का Sony IMX989 f/1.75 प्राइमरी वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, 48MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर (Sony IMX589), 50MP 2x टेलीफोटो लेंस (Sony IMX758) और 64MP पेरिस्कोप जूम लेंस (OmniVision OV64B) है। X90+ में 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700 mAh की बैटरी दी गई है।

Vivo X90 और Vivo X90 Pro के स्पेसिफिकेशंस

Vivo X90 और Vivo X90 Pro प्रो में समान मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर के साथ 12GB तक रैम और 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। दोनों मॉडलों में एक समान 6.78-इंच FHD + रिज़ॉल्यूशन AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300nits तक की पीक ब्राइटनेस है।

कैमरा की बात करें तो Vivo X90 Pro में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड-एंगल कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और Zeiss T* कोटिंग, ZEISS ऑप्टिक्स और V2 चिप के साथ 50MP का 50mm का टेलीफोटो लेंस भी है।

वहीं X90 में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी Sony IMX866 वाइड-एंगल कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर, और Zeiss T* कोटिंग, ZEISS ऑप्टिक्स और V2 चिप के साथ 12MP का 50mm टेलीफोटो लेंस है। तीनों वीवो X90 मॉडल में 32MP का सेल्फी कैमरा है।

Vivo X90 Pro में 4,870mAh की बैटरी है, जो 120 वॉट फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं Vivo X90 में 4,810mAh की बैटरी है, जिसमें 120W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Vivo X90 सीरीज की कीमत

कीमत की बात करें तो Vivo X90 pro + के बेस मॉडल की कीमत 6499 युआन यानी लगभग 74,500 रुपये होगी और यह स्मार्टफोन ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। वहीं Vivo X90 pro के बेस मॉडल की कीमत 4999 युआन यानी लगभग 57,000 रुपये और Vivo X90 के एंट्री लेवल मॉडल की कीमत 3699 युआन यानी 42,000 रुपये है। Vivo X90 pro और Vivo X90 चीन में 30 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध होंगे, जबकि Vivo X90 pro+ 6 दिसंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। बता दें कि कंपनी ने भारत में इन उपकरणों के लॉन्च के बारे में कोई आधिकारिक अपडेट नहीं दिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com