डग्गामार एक बस सीज चार का चालान
आरटीओ व रोडवेज की संयुक्त टीम ने मंगलवार को गोरखपुर बस स्टेशन के आसपास डग्गामार वाहनों के खिलाफ जांच अभियान चलाया। पीटीओ रविकांत त्यागी व एआरएम महेश चंद्र ने डग्गामारी कर रही 1 निजी बस को सीज व 4 का चालान किया। यूपी 53 जीटी 3344 नंबर की बस से 15 हजार, आरजे 14 पीडी 4115 नंबर की बस से 11 हजार, एनएल 07बी 0725 नंबर की बस से 11 हजार, यूपी 63 एटी 3247 नंबर बस से 15 हजार व यूपी 53 एफटी 8468 नंबर बस से पांच हजार सहित 57 हजार जुर्माना वसूला गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम, पीके तिवारी ने कहा कि चालकों और परिचालकों के लिए दस सितंबर से वर्दी और नेम प्लेट अनिवार्य है। इसका अनुपालन कराने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है।
यूपी रोडवेज के चालक व परिचालक अब वर्दी में दिखेंगे। उनकी वर्दी पर नेम प्लेट भी लगी होगी। ऐसे में यात्रियों के साथ न केवल उनके व्यवहार में सुधार आएगा। बल्कि अनुशासन में भी रहना पड़ेगा। 10 सितंबर से बिना वर्दी और नेम प्लेट के पकड़े जाने पर प्रतिदिन 100 रुपये जुर्माना लगेगा।
गोरखपुर डिपो के नियमित और संविदा वाले सभी चालकों और परिचालकों के खाते में धन पहुंच गया है। शासन ने दो पैंट, शर्ट और सिलाई के लिए गोरखपुर परिक्षेत्र के सभी चालकों और परिचालकों के खाते में निर्धारित 1800 रुपये दिए हैं। 09 सितंबर तक सभी चालकों और परिचालकों को वर्दी सिलवा लेनी है। एआरएम महेश चंद्र के अनुसार वर्दी सिलवाने व नेम प्लेट बनवाने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। चालकों और परिचालकों को वर्दी के साथ नेम प्लेट भी लगाना अनिवार्य होगा। नेम प्लेट पर परिवहन निगम का लोगो, पद नाम और इंप्लाई कोड भी अंकित करना होगा। शासन ने इसके लिए नमूना भी भेज दिया है।
डग्गामार एक बस सीज चार का चालान
आरटीओ व रोडवेज की संयुक्त टीम ने मंगलवार को गोरखपुर बस स्टेशन के आसपास डग्गामार वाहनों के खिलाफ जांच अभियान चलाया। पीटीओ रविकांत त्यागी व एआरएम महेश चंद्र ने डग्गामारी कर रही 1 निजी बस को सीज व 4 का चालान किया। यूपी 53 जीटी 3344 नंबर की बस से 15 हजार, आरजे 14 पीडी 4115 नंबर की बस से 11 हजार, एनएल 07बी 0725 नंबर की बस से 11 हजार, यूपी 63 एटी 3247 नंबर बस से 15 हजार व यूपी 53 एफटी 8468 नंबर बस से पांच हजार सहित 57 हजार जुर्माना वसूला गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम, पीके तिवारी ने कहा कि चालकों और परिचालकों के लिए दस सितंबर से वर्दी और नेम प्लेट अनिवार्य है। इसका अनुपालन कराने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है।