रक्षाबंधन पर यूपी में महिलाओं को परिवहन निगम की बसों में फ्री सफर की सुविधा गुरुवार को शुरू हो गई। सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर महिला यात्रियों को दो दिनों तक यह नि: शुल्क सेवा का लाभ उठा सकेंगी।
गुरुवार को फैजाबाद रोड अवध बस स्टेशन पर अयोध्या से आई बस संख्या यूपी 40 टी 9006 में सवार महिलाओं से बातचीत में यात्री सुमन ने पहने योगी जी को रक्षाबंधन पर बधाई दी। फिर कहा कि हम कई साल से रक्षाबंधन के दिन बिना किराया दिए बस से आ रहे हैं। यहां मुंशी पुलिया पर सुरेश को राखी बांधने के लिए आए हैं।

मुस्लिम महिलाएं भी गदगद
रक्षाबंधन पर यूपी की मुस्लिम महिलाएं भी योगी के आदेश पर खुशी जताई। भेलसर से लखनऊ पहुंची शबनम ने बताया कि बस कंडक्टर ने हम लोगों से भी किराया नहीं लिया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि योगी आदित्यनाथ के आदेश पर हर वर्ग की महिला यात्रियों को फ्री में सफर करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यह सुविधा यूपी रोडवेज की बसों में दो दिनों तक महिलाओं को मिलेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal