देवास पुलिस ने कंजर डोरों पर सबसे बड़ी कार्रवाई की है। जिले के 400 पुलिसकर्मी व अधिकारियों के बल के साथ एसपी डा शिव दयाल सिंह ने रात दो बजे आपरेशन किया। जिले के अलग-अगल स्थानों पर 16 कंजर डेरों पर एक साथ कार्रवाई कर दबिश गई। जिसमें पुलिस ने दो करोड़ से ज्यादा का मशरूका बरामद किया है। एक दर्जन फरार बदमाशों को हिरासत में लिया गया।

कंजर डेरों पर पूरी सर्चिंग अभियान चलाया गया। जिसमें अवैध शराब सहित सभी अवैध ठिकानों पर कार्रवाई की गहई। कार्रवाई में 2 एडिशनल एसपी, 8 डीएसपी एवं 24 थाना प्रभारियों की आठ टीमों के साथ रात में दी गई सभी जगह एकसाथ दबिश दी गई थी। रात होने की वजह से बाडीवार्न कैमरों के साथ लैस होकर टीम पहुंची थी।
ड्रोन कैमरों से करा ली गई थी रैकी
बताया जा रहा है कि इस बड़ी कार्रवाई को लेकर पहले प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया है। जिसमें पहले ही कार्रवाई वाले इलाकों को लेकर ड्रोन कैमरे रैकी की गई थी।

100 से ज्याद दो पहिया वाहन जब्त
पुलिस ने कार्रवाई के तहत 100 से ज्यादा दो पहिया वाहन, एक दर्जन चार पहिया वाहन, देसी कट्टे, ट्रैक्टर ट्राली, पिकअप, आइसर वाहन सहित अनेकों वाहनों के कलपुर्जे ठिकानों से बरामद किए हैं। इसके अलावा एक दर्जन चोरी के मवेशी के साथ पानी की मोटर्स, ट्रक कटिंग का सामान, एसी, फ्रीज,मोबाइल फोन, कपड़े, जूते, दवाइयां एवं इलेक्ट्रानिक्स सामान बरामद किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal