सुलतानपुर, बुधवार की देर शाम कोतवाली देहात के महेशुआ गांव में एक युवक का शव फंदे से लटकता मिला। आस पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की मौजूदगी में शव को नीचे उतरवाया गया। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका। देहात कोतवाली के प्रयागराज हाईवे के किनारे उक्त गांव है।

बुधवार की रात अवधेश कुमार वर्मा का शव साड़ी के फंदे से लटकता दिखा। इस पर परिवारीजन ने गोहार लगाई। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने जानकारी पुलिस को दी। थोड़ी देर बाद मौके पर कोतवाली देहात पहुंचे। कोतवाल गौरीशंकर पाल ने शव को उतरवाकर बाहर निकलवाया। परिवारीजन ने बताया कि घटना का कोई कारण नहीं पता चल पाया है। वहीं, पुलिस इसे पारिवारिक कलह से जुड़ा मामला मान रही है। घटना के बाद से अवधेश की पत्नी संगीता बदहवास सी हो गई हैं। कोतवाल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों की जानकारी हो सकेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal