नई दिल्ली : आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने प्लैटफॉर्म पर विज्ञापनदाताओं का आंकड़ा 50 लाख पार होने का दावा किया है. इस मामले में भारत उसके लिए सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है.
अगर आपके पास भी है यह सौ रूपये वाले नोट तो पढ़ लें ये खबर वरना बाद में पछताएंगेबता दें कि फेसबुक के एक बयान में बताया गया है कि दुनियाभर में फेसबुक पर विज्ञापन देने वालों की संख्या 50 लाख को पार कर गई है.इनमें तीन प्रमुख खंड ई-कॉमर्स, मनोरंजन और रिटेल क्षेत्र हैं. कंपनी ने कहा कि इन सक्रिय विज्ञापन देने वालों में से 75 फीसदी अमेरिका से बाहर के हैं.इस मामले में सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में भारत, थाइलैंड, ब्राजील, मेक्सिको औरअर्जेंटीना शामिल हैं. जबकि साल दर साल वृद्धि के हिसाब से पांच शीर्ष देशों में अमेरिका, ब्राजील, थाइलैंड, मेक्सिको और ब्रिटेन हैं.
10 साल में सबसे बड़ी फंडिंग: फ्लिपकार्ट में 9000 करोड़ रु का निवेश
आपके लिए यह खुश खबर जैसा है कि यूट्यूब की तरह फेसबुक पर भी वीडियो अपलोड कर आप रुपए कमा सकते हैं. इसके लिए फेसबुक “मिड रोल” नाम से एड फॉर्मेट जल्द शुरू करने वाला है.इसके बाद आपके द्वारा अपलोड की गई वीडियो के बीच में विज्ञापन दिखाई देगा जिससे कमाई होगी.
इस बारे में रिकोड नामक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार अगर कोई वीडियो किसी यूजर द्वारा प्रकाशित किया जाता है यानी अपलोड किया जाता है और उसे लोगों द्वारा कम से कम 20 सेकेंड देखा जाता है, तो 20 सेकेंड के बाद एक एड भी दिखाया जाएगा और उस एड पर मिलने वाली धनराशि को प्रकाशक को दे दिया जाएगा.