रिश्ते कायम करना और उन्हें निभाना दो अलग अलग बाते हैं. हर रिश्ते में उतार चढ़ाव चलते रहते हैं. कोई इन्हे अच्छे से संभाल लेता है और कोई इनसे टूट जाता है. हॉलीवुड के चर्चित रोमांटिक कपल सेलेना गोमेज़ और वीकंड के बीच भी एक रिश्ता कायम हो चूका है.
क्रिस जेनर ने बेटे रॉब को दी नसीहत, कहा- बना लो इस रैपर से दूरी
इनके रिश्ते में भी कभी न कभी तूफान आ सकता है लेकिन अच्छी बात यह है कि इन दोनों का रिश्ता इतना तो मजबूत दिख रहा है कि ये ऐसे तूफ़ान का एक साथ मिलकर सामना कर लेंगे और अगर ऐसा नहीं हुआ तो सेलेना का दिल जरूर टूट जाएगा। अगर वीकेंड कभी सेलेना को छोड़ने जैसा फैंसला लेंगे तो यह सेलेना के लिए बहुत दर्दनाक ब्रेकअप साबित होगा। रिहैब में इतना समय रहने के बाद बाहर आकर उन्हें वीकंड से प्यार हो गया.
आखिर पूरी हो ही गयी लेडी गागा के फेन्स की मुराद
हम ऐसा नहीं कह रहे हैं कि इन दोनों के बीच कोई अलगाव हो गया या होने वाला है. हम तो ऐसे ही सोच रहे हैं कि अगर ऐसा हुआ तो क्या होगा। सलीना सच में वीकेंड से बहुत ज्यादा प्यार करती हैं और अगर वीकेंड को ऐसा लगा कि सेलेना से अब रिश्ता नहीं रखना चाहिए तो यह निर्णय सेलेना को अंदर तक तोड़ देगा। जस्टिन बीबर से अलगाव होने के बाद वीकेंड ऐसे बंदे हैं जिनसे सेलेना सीरियस प्यार करती हैं। वीकेंड भी सेलेना से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और बहुत ही अच्छे इंसान भी है इसलिए इन दोनों के रिश्ते में ऐसा उतार चढ़ाव नहीं आएगा यह बात तय है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal