इंटरनेट पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं। अब इस समय भी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो कुछ ऐसा है कि देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। जी दरअसल यह वीडियो एक न्यूज चैनल का है जहाँ लाइव डिबेट शो में जो हुआ वह देखने के बाद लोग हंस-हंस कर मजे ले रहे हैं।
जी हाँ, उस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पैनलिस्ट को बोलने का मौका नहीं दिया गया तो उसने लोगों को अपनी आवाजा सुनाने के लिए हैरान कर देने वाली हरकत कर डाली। आप देख सकते हैं इस वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला पैनलिस्ट को लाइव डिबेट के दौरान जब बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा था, तो उसने बीच में ही खड़े होकर डांस करना शुरुकर दिया और अजीबोगरीब चेहरे भी बनाने लगी। जिससे कि लोगों का ध्यान उसकी ओर जा सके। आप देख सकते हैं वीडियो में जैसे ही पैनलिस्ट बोलने की कोशिश कर रही थी, समाचार एंकर और बहस में भाग लेने वाले दूसरे गेस्ट ने उसे रोक दिया।
ऐसे में इस वजह से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए उस महिला गेस्ट के पास दूसरा कोई तरीका नहीं बचा तो उसने लाइव डिबेट के बीच में ही खड़े होकर डांस करना शुरु कर दिया। अब इस समय सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। कई लोग वीडियो को बेहतरीन बता रहे हैं तो कई लोग मजे ले रहे हैं।