यूपी: 24 घंटों में कोरोना के मिले 8 हजार से ज्यादा मरीज, 33,946 एक्टिव मामले

यूपी में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है। 24 घंटों में 8334 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। इस दौरान 335 कोरोना से ठीक भी हुए। वर्तमान में कुल एक्टिव केस की कुल संख्या 33,946 है, इनमें 33,563 लोग होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। बहुत कम संख्या में लोगों को अस्पताल की जरूरत पड़ रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह वैरिएंट पूर्व के वैरिएंट्स की तुलना में बहुत कम नुकसानदेह है। वैक्सीन कवर ले चुके स्वस्थ-सामान्य व्यक्ति के लिए यह बड़ा खतरा नहीं है। कोरोना प्रोटोकॉल का हर हाल में अनुपालन जरूरी है। घबराने की नहीं, सावधानी और सतर्कता की जरूरत है।

21 करोड़ 39 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण और 09 करोड़ 48 लाख से अधिक टेस्टिंग करके उत्तर प्रदेश टेस्टिंग और टीकाकरण देश में प्रथम स्थान पर है। 13 करोड़ 47 लाख अधिक लोगों ने टीके की पहली प्राप्त कर ली है, जबकि 7 करोड़ 91 लाख से अधिक लोग कोविड टीके का दोनों डोज लेकर सुरक्षा कवर पा चुके हैं। विगत दिवस तक 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के कोविड टीकाकरण में 24 लाख 22 हजार से अधिक किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है। टीके की उपयोगिता को देखते हुए जल्द से जल्द सभी पात्र लोगों का वैक्सीनेशन किया जाए। अधिकाधिक स्कूलों में विशेष शिविर लगाए जाएं।

लखनऊ में 1155 लोग कोरोना वायरस की चपेट में

कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को 1155 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। सबसे ज्यादा शहर के पांच इलाके के लोग वायरस के शिकार हो रहे हैं। चिनहट इलाके में 189 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। इस क्षेत्र में गोमतीनगर, फैजाबाद रोड व गोमतीनगर विस्तार आते हैं।  इसी तरह अलीगंज इलाके में भी संक्रमण लगातार रफ्तार पकड़ रह है। 185 लोगों को वायरस ने अपना शिकार बनाया है। इंदिरानगर में 131 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। आलमबाग में 124 लोगों में संक्रमण का पता चला है। जबकि कैसरबाग में 101 और सरोजनीनगर में 95 लोग वायरस की चपेट में आ गए हैं। एनके रोड में 79 और सिलवर जुबली के आस-पास के 74 लोगों में वायरस की गिरफ्त में आ गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com