घर पर आसानी से बनाए नेलपेंट और करें उपयोग

कोरोना वायरस के दौर में कोई भी चीज बाहर से खरीदने में डर लगता है। अब तक कोरोना की पहली और दूसरी लहर ने लोगों को परेशां किया और अब तीसरी लहर आ चुकी है। ऐसे में इस समय घरों में कैद महिलाएं ब्यूटी प्रोडक्ट का यूज भी नहीं कर पा रही हैं, जबकि घरों में कैद कुछ लोग क्रिएटिविटी करते दिखाई दे रहे हैं। घर में रहते हुए कई महिलाओं ने स्किन केयर और हेयर प्रोडक्ट्स के विकल्प में प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया है। लेकिन क्या कभी आपने नेल पॉलिश को घर पर बनाया है? आज हम आपको बताने जा रहे हैं घर पर नेल पॉलिश बनाने की पूरी विधि। अगर आप घर पर बनी नेलपेंट लगाएंगे तो आपको बड़े लाभ होंगे और आप कोरोना संक्रमण से भी बचे रहेंगे। जानें नेल पॉलिश बनाने की विधि (how to make nail polish) घर पर नेल पॉलिश बनाना बहुत ही आसान और सरल है। जी हाँ, जब भी आपको लगे कि नए शेड का नेट पेंट यूज करना है तो आप फटाफट से आप घर पर फ्रेश नेल पॉलिश बना सकती हैं। आइए बताते हैं नेल पॉलिश को घर में बनाने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होती है।

नेलपेंट घर में बनाने के लिए सामाग्री-

-50 ग्राम गुड़ -1 चम्मच मेहंदी / मेंहदी पाउडर -लौंग

कैसे बनाएं नेल पॉलिश- नेल पॉलिश को बनाने के लिए सबसे गुड़ के ब्लॉक को अच्छे से पीस लें ताकि इसका पूरा पाउडर बन जाए। अब इसके बाद इस पॉउडर को एक कटोरे में रख लीजिए और बीच में थोड़ा सा स्थान बनाएं और इसमें लौंग रख देंगे। वहीं इसके बाद ऊपर एक और कटोरी रखें और इसे गैस पर गर्म होने के लिए चढ़ा दें। इसके बाद करीब 10 मिनट तक इसमें से कुछ भाप निकलने दें, जो कि कुछ समय में पानी में बदल जाएगा। अब इसके बाद आप इस पानी के मिश्रण में मेंहदी पाउडर मिला सकते हैं, फिर आप नाखूनों पर इसका कोट लगाएं, इसको इस्तेमाल करने के लिए कॉटन बॉल्स का इस्तेमाल करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com