विवादों में फिर घिरे नवजोत सिंह सिद्धू, बेदअबी के आरोपी के साथ किया भोजन

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का मुद्दा जोर-शोर से उठाने वाले सिद्धू ने बुधवार को जीरकपुर में एक ऐसे व्यक्ति के ढाबे पर दोपहर का भोजन किया, जिस पर बेदअबी का केस दर्ज है। पंजाब लोक कांग्रेस के प्रवक्ता प्रितपाल सिंह बलियावाल ने कहा कि सेठी ढाबे के मालिक विजय कुमार उर्फ सोनू सेठी पर इस साल आठ अगस्त को धारा 295-ए (बेअदबी) के तहत केस (एफआइआर नंबर-452) दर्ज हुआ था। उसने एक सिखों के धार्मिक शबद पर लड़कियों से डांस करवाया था। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था।

बलियावाल ने कहा कि उन्हें आशा है कि नवजोत सिंह सिद्धू इसका जवाब जरूर देंगे।अभद्र टिप्पणी पर भड़के हिंदू संगठनों ने सिद्धू के खिलाफ की नारेबाजी, गाड़ी घेरीनवजोत सिद्धू को डेराबस्सी के ढाबे पर कुछ हिंदू संगठनों के विरोध का सामना करना पड़ा। सिद्धू वहां देसी अंदाज में खाट पर बैठकर खाना रहे थे। इस बीच कुछ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया और काले झंडे दिखाकर नारेबाजी करने लगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने श्री जाहरवीर गूगा के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी। इससे उनकी आस्था को ठेस पहुंची है। गोरख टीला बागड़ (राजस्थान) के सदस्य सुरेश शारधा और राजपूत सभा डेराबस्सी के अध्यक्ष टोनी राणा ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू पहले भी कई बार हिंदू देवी-देवताओं के बारे में गलत टिप्पणी कर चुके हैं। सिद्धू जब ढाबे से बाहर निकलने लगे तो वहां मौजूद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी और उनका रास्ता रोका। उन्होंने कहा कि सिद्धू हिंदू भाईचारे से माफी मांगें। सिद्धू की गाड़ी नजदीक आते ही प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे उतारकर गाड़ी पर फेंक दिए। पुलिस को नवजोत सिंह सिद्धू की गाड़ी को सुरक्षित निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com