स्टेज पर ग्रैंड एंट्री लेना इस जोड़ी को पड़ा भारी, हादसे का वीडियो वायरल

इस वक़्त भारत में शादियों का मौसम चल रहा है। इस के चलते दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी को यादगार बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। आजकल शादियों में ग्रैंड एंट्री का चलन चल पड़ा है। ऐसा करना एक जोड़ी को भारी पड़ गया तथा वह एक बड़े दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

दरअसल ये घटना छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन ग्रैंड एंट्री लेने के चक्कर में एक झूले पर बैठे हुए हैं। दूल्हा-दुल्हन गोल रिंग की भांति बने झूले पर बैठकर प्रवेश लेने ही वाले थे, मगर अचानक झूले की रस्सी टूट जाती है तथा दोनों स्टेज पर 12 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर जाते हैं। हालांकि गनीमत यह रही कि दूल्हा-दुल्हन को बहुत अधिक चोटें नहीं आईं। 

वही जिस वक़्त यह दुर्घटना हुई उसे देखकर दूल्हा-दुल्हन के परिवार के लोग बहुत डर गए थे। जैसे ही झूले की रस्सी टूटी वैसे ही शादी कार्यक्रम में हंगामा मच गया। रायपुर के थानाक्षेत्र तेलीबांधा में एक होटल में यह शादी हो रही थी। एक इवेंट कंपनी को दूल्हा-दुल्हन के ग्रैंड एंट्री एवं शादी कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई थी। शनिवार को शादी के चलते स्टेज पर आतिशबाजी चल रही थी तथा दूल्हा-दुल्हन की ग्रैंड एंट्री पर लोग डांस कर रहे थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com