भोपाल: हर दिन बढ़ती जा रही घटनाओं की ख़बरों ने लोगों को हैरान कर दिया है, हर दिन कोई न कोई बड़ी घटना का शिकार हो रहा है. इस बीच लोगों ने अपने घरों से निकलने के लिए भी डर जाहिर किया है, वहीं आज हम आपके लिए एक ऐसी घटना लेकर आए है जिसे सुनने के बाद भी हैरान हो जाएंगे.

मध्य प्रदेश के सागर जिले में ट्रक से टक्कर के उपरांत कार पलट गई। इसमें तीन लोगों की जान चली गई। एक जख्मी है। उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना सागर शहर के बाहरी क्षेत्र में बहरिया पुलिस थाना क्षेत्र में सागर-गढ़ाकोटा सड़क पर रात्रि तकरीबन 2 बजे हुई।
घटना में पुष्पेंद्र राजपूत, उम्र-30 साल, अभिनव तिवारी, उम्र-30 साल और सूरज गोरखा, उम्र-29 साल की घटनास्थल पर ही जान चली गई। एक अन्य व्यक्ति जख्मी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विक्रम सिंह कुशवाह ने बताया कि घायल को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने कार को टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही अज्ञात के विरुद्ध लापरवाहीपूर्वक भारी वाहन चलाने का केस दर्ज किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal