दिवाली बहुत जल्द आने वाली है। ऐसे में लोगों के घरों में इसे लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। बीते साल तो कोरोना के कारण दिवाली फीकी रही लेकिन इस साल लोग त्योहारों को लेकर काफी एक्साइटिड दिख रहे हैं। दिवाली में जो बेहद खास चीज होती है वो है घरों की सजावट। तरह-तरह के रंगों से सजे घर बेहद खूबसूरत लगते हैं। ऐसे में अगर आप इस साल कुछ अलग और बजट में करना चाहती हैं तो अपने ड्रॉइंग रूम को कुछ ट्रिक्स को फॉलो कर सकते हैं। दिवाली पर मेहमानों को ड्रॉइंग रूम में ही बैठाया जाता है। ऐसे में लोग आपके ड्रॉइंग रूम की सजावट पर ज्यादा ध्यान देंगे। तो चलिए जानते हैं इसे सजाने की आसान ट्रिक्स
1) पौधे
घर में लगे इंडोर प्लान्ट्स बेहद खूबसूरत लगते हैं। अगर आप इन्हें नर्सरी से खरीदते हैं तो यह आपको सस्ते मिल जाएंगे। साथ ही इन प्लांट्स को कुछ लाइट्स के साथ सजाया जा सकता है। इसके लिए आप पुरानी रखी लाइट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अगर आप इन पौधों को ऑनलाइन खरीदते हैं तो ये शायद आपको काफी महंगे मिलेंगे। अगर आपका रूम बड़ा है तो आप अपनी खिड़की के पास कुछ फूलों को लगा सकते हैं।
2) कुशन
इन दिनों बाजार में तरह-तरह के कुशन मिल रहे हैं। ऐसे में आप भी इनमें से किसी एक को खरीद सकते हैं। अगर आपके रूम का रंग लाइट है तो आप रंग बिरंगे कुशन को चुन सकते हैं। इसके साथ ही आप जियोमेट्रिक पैटर्न वाले कुश जो मल्टीकलर में होते हैं उन्हें भी चुन सकते हैं। ये कुशन आपके घर के पर्दों से भी मैच हो सकते हैं।
3) वॉल हैंगिंग्स
वैसे तो आप इन्हें घर में भी बना सकते हैं। लकिन अगर आपके पास समय की कमी है तो इनहें बाजार से खरीद कर ले आएं। कोशिश करें की आप इनहें किसी लोकल मार्केट से खरीदें।
4) टेबल
अगर कॉर्नर में कोई टेबल है या फिर आपके ड्रॉइंग रूम में कुछ स्टोरिंग वाली चीज है तो आप उसे भी डेकोरेट करें। इसके लिए कुछ रंग बिरंगे कपड़े से उसे कवर करें और उस पर फूलों के वास के साथ कैंडल के संग रखें। ये बेहद खूबसूरत लगता है।
5) लाइट
दिवाली डेकोरेशन में लाइट के बिना क्या मजा। ऐसे में आप फेयरी लाइट्स से बने हुए पर्दे को लगाएं। इसमें आपको अलग-अलग रेंज और डिजाइन मिल जाते हैं। ऐसे में आप अपनी पसंद के किसी डिजाइन को लेकर ड्रॉइंग रूम में लगाएं।