गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बीते 30 घंटे में भारी बारिश ने अक्टूबर माह के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर में बीते 24 घंटे में आज सुबह 8.30 बजे तक 193 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. ये आंकड़ा पिछले 127 साल में सबसे अधिक है. अक्टूबर माह में इससे पहले सबसे अधिक बारिश 2 अक्टूबर 1894 में 218.7 मिलीमीटर दर्ज की गई थी.

मौसम विभाग के मुताबिक, अक्टूबर महीने में बीते तीन दशकों में भारी बारिश की बात करें तो 15 अक्टूबर 2013 में 97 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी. 15 अक्टूबर 2014 को 115 मिलीमीटर वर्षा हुई थी, तो 21 अक्टूबर 2005 को 112 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी. 3 अक्टूबर 2001 को 67 मिलीमीटर बारिश हुई थी. इसी प्रकार से 4 अक्टूबर 1996 को 51 मिलीलीटर बारिश दर्ज की गई थी. 5 अक्टूबर 1991 को 50 मिलीमीटर बारिश हुई थी.
गोरखपुर में शुक्रवार सुबह से निरंतर हो रही बारिश ने आम जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. गोरखपुर और आसपास के जिलों में लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. सुबह से जिस तरह से बारिश जारी है उससे तो यही लग रहा है कि ये भी रिकार्ड टूट ही जायेगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal