जानें GST से क्या-क्या होगा महंगा, कहां-कहां होगी आपकी जेब ढीली

लोकसभा में बुधवार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) कानून पास हो गया। इस बिल के पास हो जाने के बाद सरकार इसे 1 जुलाई से सभी राज्यों में लागू करना चाहती है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि गरीबों को ध्यान में रखते हुए खाद्यान्न पर किसी प्रकार का टैक्स लगाने का प्रावधान नहीं है।

सोनी ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे तेज मेमोरी कार्ड, जानें क्या है कीमत

जानें GST से क्या-क्या होगा महंगा, कहां-कहां होगी आपकी जेब ढीलीजेटली ने आगे कहा कि लग्जरी गाड़ियां जैसे बीएमडब्ल्यू और सेहत के लिए हानिकारक वस्तुओं जैसे पान मसाला पर बतौर सेस अतिरिक्त कर लगेगा, लेकिन इसके पास होते ही लोगों में सवाल उठने लगे हैं कि आखिर इससे क्या-क्या महंगा होने जा रहा है। आइए आपको बताते हैं कि जीएसटी के लागू होते ही क्या-क्या होगा महंगा।
1. आटा, दाल, चावल, नमक, तेल, चाय, कॉफी, कई डिब्बा बंद फूड प्रोडक्ट, जेम्स एंड ज्वैलरी, मोबाइल फोन का बिल, क्रेडिट कार्ड का बिल, डिस्काउंट वाला सामान महंगा हो सकता है।

2. सर्विस टैक्स के महंगे होने से लोगों को फोन पर बात करना भी महंगा पड़ेगा।

3. तंबाकू पर जीएसटी लगने से सिगरेट पीने वालों की जेब अब ज्यादा ढीली होगी।
IRTC ने जारी की रेल में खाने-पीने की चीजों के सामान की सूची4. होटलों में ठहरने वाले और रेस्तरां में खाना महंगा होगा।

5. प्रोफेशनल्स को भी जीएसटी महंगा पड़ने वाला है, इसमें चार्टर्ड अकांउटेंट समेत अन्य पेशेवर शामिल हैं। दरअसल, सप्लाई ऑफ सर्विसेस पर जीएसटी लगने से ये सभी इसके दायरे में आएंगे।

6. जीएसटी से यात्रा के भी महंगा होने के आसार है। घूमने फिरने के शौकीन लोगों को ज्यादा खर्च करना होगा।

7. जीएसटी के चलते हवाई सफर के साथ-साथ मोटरगाड़ी, टैक्सी और रेलवे के एसी टिकट भी महंगे हो जाएंगे। 

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com