भारतीय बाजार में पिछले कई महीनों में एक से बढ़कर एक 5G स्मार्टफोन हुए लॉन्च, यहां जानिए पूरी लिस्ट

भारतीय बाजार में पिछले कई महीनों में एक से बढ़कर एक 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। इन ही में से एक मोटोरोला (Motorola) का हाल ही में लॉन्च हुआ मोटोरोला ऐज 20 (Motorola Edge 20) है। इसमें 108MP का कैमरा और एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, मिड-प्रीमियम सेगमेंट में इस डिवाइस का मुकाबला वनप्लस के लेटेस्ट स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड 2 (OnePlus Nord 2 5G) से होगा, जिसे पिछले महीने पेश किया गया था। आज हम यहां दोनों डिवाइस की तुलना करने जा रहे हैं, जिससे आप जान सकेंगे कि फीचर्स के मामले में कौन किस पर भारी पड़ेगा।

Motorola Edge 20 VS OnePlus Nord 2 5G: डिस्प्ले

Motorola Edge 20 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसका डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट करता है। वहीं, दूसरी तरफ OnePlus Nord 2 5G में मोटोरोला ऐज 20 के मुकाबले बड़ा डिस्प्ले मिलेगा। इसका साइज 6.43 इंच है। हालांकि, इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है, जो ऐज 20 स्मार्टफोन के रिफ्रेश रेट से काफी कम है।

 

Motorola Edge 20 VS OnePlus Nord 2 5G: प्रोसेसर

Motorola Edge 20 स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 778G प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, दूसरी तरफ OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimenstiy 1200 AI प्रोसेसर मिलेगा। यह डिवाइस दो अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है।

Motorola Edge 20 VS OnePlus Nord 2 5G: कैमरा

कैमरे के मामले में Motorola Edge 20 स्मार्टफोन OnePlus Nord 2 5G से आगे है। Motorola Edge 20 स्मार्टफोन में 108MP का कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें 16MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 8MP का 3X टेलीफोटो लेंस मिलेगा। जबकि स्मार्टफोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वनप्लस नॉर्ड 2 5G की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसके साथ ही फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा।

Motorola Edge 20 VS OnePlus Nord 2 5G: बैटरी

बैटरी की तुलना करें तो OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन Motorola Edge 20 से आगे हैं। वनप्लस नॉर्ड 2 में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W Wrap चार्ज सपोर्ट करती है। वहीं, दूसरी तरफ मोटोरोला ऐज 20 में केवल 4,000mAh की बैटरी मिलेगी। इसकी बैटरी 30W चार्जिंग तकनीक से लैस है।

Motorola Edge 20 VS OnePlus Nord 2 5G: अन्य फीचर्स

अन्य फीचर्स की बात करें तो Motorola Edge 20 और OnePlus Nord 2 5G में सुरक्षा के लिए लिहाज से फेस अनलॉक-फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके अलावा दोनों डिवाइस में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे।

Motorola Edge 20 VS OnePlus Nord 2 5G: कीमत

कंपनी ने Motorola Edge 20 स्मार्टफोन की कीमत 29,999 रुपये रखी है। इस कीमत में सिंगल 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। जबकि OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन का बेस मॉडल 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 29,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इसके टॉप-मॉडल यानी 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये रखी गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com